जागरण संवाददाता, फतेहपुर : अधूरे बांदा-टाडा मार्ग पर जल्द ही टोल टैक्स वसूला जाएगा। दसवां मील के पास इलेक्ट्रानिक टोल प्लाजा तैयार किया गया है। यहां जाम की स्थिति न बने इसके लिए चार लेन से वाहन निकालने का ले-आउट तैयार किया है। ट्रक एसोसिएशन टोल टैक्स के लिए तय सड़क के मानकों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
बांदा-टाडा मार्ग का निर्माण अभी अधूरा पड़ा हुआ है। इस हाईवे का चौड़ीकरण तो कर दिया गया है, लेकिन बीच में डिवाइडर नहीं है। कई स्थानों पर सड़क टूटी है। शहर का बाईपास निर्माण भी अधूरा है, काम की गति से आशंका है कि इसे पूरा होने में कम से कम एक साल का समय लग जाएगा। कार्यदायी संस्था सड़क के गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दे रही है। बहुआ से शहर तक के बीस किलोमीटर मार्ग में कई जगहों पर सड़क उखड़ गई है। ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शासन को शिकायती पत्र भेजकर कहा कि बांदा-टाडा मार्ग को पहले टोल टैक्स के मानक वाली सड़क की तरह बनाया जाए। डिवाइडर व फुटपाथ अलग से न होने से इस मार्ग पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है। कार्यदायी संस्था के प्रबंक पीसी पाठक का कहना है कि शहर बाईपास का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जीटी रोड हाईवे से ही बांदा-टाडा मार्ग में जाने वाहन शहर के बाहर से निकाल दिए जाएंगे। अब टोल अपै्रल के बजाय जून से वसूला जाएगा। अधूरे कामों को जल्द पूरा के निर्देश दिए गए हैं। जहां सड़क टूटी है उसे जल्द ही दुरुस्त कराया जाएगा।
………
प्रतिदिन निकलते हैं हजारों वाहन
– बांदा-टाडा मार्ग से प्रतिदिन हजारों भारी वाहन निकलते हैं। मध्यप्रदेश सहित बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा आदि से मौरंग व गिट्टी लदे ट्रकों का आवागमन होता है। ओवरलोड वाहन अधिक निकलने से सड़क बनने के छह माह के अंदर ही क्षतिग्रस्त हो जाती है।