फतेहपुर। नयूजवाणी जनपद मे हो रही बाईक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को उस वक्त सफलता हासिल हुयी जब वाहन चेकिंग के दौरान अंर्तजनपदीय तीन वाहन चोर गिरफ्तार कर उनके पास से आठ चोरी की बाईक बरामद की।
शुक्रवार को पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने बताया कि जनपद मे वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए उनके द्वारा थानाध्यक्षों को अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था जिसके क्रम मे मलवा थानाक्षेत्र के पुलिस सहायता केन्द्र सराय शहजादा/भदवा पुलिया पर थानाध्यक्ष पुलिस बल व स्वाट टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन व्यक्तियों को अलग-अलग तीन चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। वाहन चोर सरगना कयूम अहमद पुत्र मुकीम अहमद निवासी कोड़ा जहानाबाद से कड़ाई से पूंछतांछ करने पर अपने घर मे पांच मोटर साईकिल होने की बात बतायी जिस पर पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्त के निशादेही पर पांच बाईकें और बरामद की। पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने बताया कि पकड़े गये वाहन चोर कौशाम्बी, फतेहपुर, कानपुर मे अपना जाल बिछा रखा है। मोटर साईकिल चोरी करके नम्बर प्लेट मे हेराफेरी करके उसकी बिक्री करते थे। उन्होनें बताया कि पकड़े गये वाहन चोर शातिर अपराधी हैं जिनके विरूद्ध विभिन्न थानाओं मे मुकदमा पंजीकृत है। पकड़े गये अभियुक्त मे कयूम अहमद पुत्र मुकीम अहमद निवासी कोड़ा जहानाबाद, सेबू पुत्र रहीश उर्फ अन्नू मास्टर निवासी जडियन मो0 कड़ा थाना सैनी जनपद कौशाम्बी, मो0 रहमान पुत्र सगीर अहमद निवासी जडियन मो0 कडा थाना सैनी जनपद कौशाम्बी हैं। जबकि वाहन चोर गिरोह का खुलासा करने वाली टीम मे मलवां थानाध्यक्ष अनूप सिंह, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह राना, उपनिरीक्षक मो0 परवेज, राजेश कुमार सिंह सर्विलांस सेल, कां0 खुर्शीद अकबर, मो0 जावेद, मुरलीधर सिंह, शिवम त्रिपाठी शामिल रहे। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, नगर क्षेत्राधिकारी कपिल देव मिश्रा मौजूद रहे।