अभ्यास से गणित के प्रश्न लगेंगे आसान

फतेहपुर : गणित विषय को परीक्षार्थी हौवा समझते हैं। ऐसा मानकर बैठने का मतलब है कि आप विषय में पीछे रह जाएंगे। विषय के प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करना परीक्षा को सरल बनाना होता है। हल किए जाने वाले प्रश्नों का उत्तर बारबार अभ्यास की श्रेणी में लाना चाहिए। सेंट जेवियर्स कॉलेज के गणित प्रवक्ता निरंकार पाण्डेय कहते हैं कि किसी भी परीक्षा में विचलित नहीं होना चाहिए, अन्यथा की स्थिति में परीक्षा खराब हो सकती है। उन्होंने बताया कि समय का ध्यान न दिए जाने पर पेपर देते समय अंत में इसकी परेशानी खुद समझ में आने लगती है। हाथ में घड़ी लगाकर परीक्षा कक्ष पहुंचे और प्रश्नों की संख्या के आधार पर उत्तर लिखने का काम करें। 100 अंक के प्रश्नों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा।

बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर हर परीक्षार्थी को जागरूक होना चाहिए। अभ्यास करने के लिए सबसे पहले महत्वपूर्ण नियमों की एक लिस्ट तैयार करें और उन्हें अच्छे से याद कर लें। क्योंकि गणित की कुछ ऐसी भी कुछ इकाइयां हैं जो कि केवल नियमों पर आधारित हैं। ऐसे प्रश्नों में आसानी से अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। अभ्यास करते समय एनसीईआरटी के कोई भी प्रश्न न छोड़ें और पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न अन्य सहायक पुस्तकों से जरूर हल करें। पाठ्यक्रम के कई पाठों से प्रश्न आना निश्चित होता है। इसमें लाइनर प्रोग्रा¨मग, मैट्रिक्स, डिटरमिनेट्स में भी एक या दो प्रश्न आना अनिवार्य है। इनको कम समय में तैयार करें अच्छे अंक पाए जा सकते हैं। पेपर में 4 अंक प्रश्न सर्वाधिक आते हैं जो कि लभगभ प्रत्येक पाठ से होते हैं।

यह ज्यादा कठिन नहीं होते हैं। कैल्कुलेशन के नियमों को विशेष तौर से तैयार करें। क्योंकि ये इकाई 4 अंक के प्रश्नों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। गत वर्षों के प्रश्नपत्रों को और अभ्यास प्रश्न पत्रों को अवश्य हल करें। परीक्षा वाले दिन इन्हीं पेपर व नियमों के लिस्ट से तैयारी करें। परीक्षा के दौरान आपका समय प्रबंधन ऐसा होना चाहिए कि प्रश्नपत्र पौने तीन घंटे में पूरा कर लिया जाए। पेपर देते समय कोशिश करें कि आरंभ उस खंड से करें जो आप को ज्यादा आता है। परीक्षा देते समय इस बात का विशेष ध्यान दें कि ज्यादा कटिंग न हो। परीक्षा के दौरान यदि कोई पेज ज्यादा गंदा हो गया हो उसे पूरा ही काट दें, ओवर राइ¨टग से भी बचें। रफ कार्य पेज के दाहिन किनारे पर प्रश्न के बगल में ही करने का प्रयास करें।

………

ऐसे करें समय प्रबंधन

– सेक्शन ए में प्रश्न संख्या 1 से 4 तक यानि की 4 प्रश्नों के लिए समय 10 मिनट

– सेक्शन बी में प्रश्न संख्या 5 से 12 तक यानि कि 8 प्रश्नों के लिए समय 25 मिनट

– सेक्शन सी में प्रश्न संख्या 13 से 23 तक यानि कि 11 प्रश्नों के लिए समय 70 मिनट

– सेक्शन डी में प्रश्न संख्या 24 से 29 तक यानि कि 6 प्रश्नों के लिए समय 60 मिनट

…………….

परीक्षा के दौरान क्या करें : समय पर सोएं ताकि आप परीक्षा के दिन फ्रेश रहें। परीक्षा केंद्र पहुंचने से पूर्व संतुलित नाश्ता करें एवं परीक्षा संबंधित सामग्री ले जाना न भूलें। परीक्षा केंद्र में कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचे। बोर्ड परीक्षा में उत्तर लिखने समय अति लघुउत्तरीय और अति लघुउत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लिखते समय ध्यान रखें कि कितना लिखना है। जरूरत वाले प्रश्नों में चित्रांकन अवश्य करें। प्रश्नों के उत्तर लिखते समय उदाहरण से उत्तर मजबूती देने का प्रयास करें। ऐसा करना फार्मूला रटने के लिए कार्ड बनाएं इसे पाकेट में डालें समय मिलते ही इसे दोहराते रहें।

………

– सावधानी रख समस्या से बचें : परीक्षा शुरू होने से एक दिन पूर्व तैयारी जरूर कर लें। एक पारदर्शी बैग में प्रवेश पत्र, पंजीकरण कार्ड, पेन, स्केच रखें। पेन और स्केच कई रखें। चित्रों को बनाकर उनके भाव को स्पष्ट करने के लिए कई कलर के पेन से अलग दर्शाया जा सकता है। अलग रंग से उत्तर का भाव सुस्पष्ट हो जाता है।

…………

– सुंदर लिखावट और सही आधा उत्तर भी लिखें : प्रश्न हल करते समय यदि आधा उत्तर आ रहा है तो उसे भी लिखें। इससे अंकों के योग में फायदा मिलता है। उत्तर लिखते समय सावधानी से राइ¨टग का ध्यान दें। समय न गंवाते हुए सुंदर राइ¨टग से उत्तर लिखें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.