कैलिफॉर्निया
अमेरिका के सटर काउंटी में ओरेविल डैम के टूटने के खतरे के मद्देनजर यूबा सिटी और आसपास के इलाकों को आपात स्थिति में खाली कराया जा रहा है। कैलिफॉर्निया प्रांत में सटर काउंटी स्थित ओरेविल डैम काफी जर्जर हो चुका है। यहां 1 लाख 30 हजार लोगों को इलाका खाली करने का निर्देश दिया गया है। प्रभावितों में काफी तादाद में भारतीय मूल के लोग भी शामिल हैं।
डैम के बड़े हिस्से के टूटने का खतरा बना हुआ है। इसको देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है और इलाके को खाली कराया जा रहा है। आपात हालत में लोगों को निकाले जाने से यहां पर हर तरफ जाम की स्थिति बन गई है।
सटन काउंटी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि हेलिकॉप्टर की मदद से पत्थर से भरे कंटेनरों को उन जगहों पर लगाया जा रहा है जहां से पानी लीक कर रहा है।स्थानीय प्रशासन ने 16 हजार की आबादी वाले ओरेविल टाउन तथा 12 हजार की आबादी वाले मैरिसवेल शहर को तुरंत खाली करने का आदेश दिया है। इसके आसपास के इलाके में खतरा लगातार बना हुआ है। यहां की जनसंख्या का अधिकतर हिस्सा भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों का है। यहां 13 प्रतिशत पंजाबी या सिख समुदाय की आबादी है।
सैन फ्रैंसिस्को के 150 मील उत्तर पूर्व में स्थित ओरेविल ताल, इंसान द्वारा निर्मित कैलिफॉर्निया का सबसे बड़ा ताल है। वहीं 770 फुट लंबा ओरेविल बांध अमेरिका का सबसे बड़ा बांध है।