फतेहपुर : पुलिस थाना फतेहपुर के तहत कारू के जंगल में हुए अवैध पेड़ कटान मामले में पुलिस ने वीरवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शुक्रवार को जवाली न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शमशेर सिंह, रमन कुमार दोनों निवासी कुटेड़ा व कृष्ण कुमार निवासी समकड़ के रूप में हुई है।
बीते दिनों वन्य प्राणी विभाग की रेंज धमेटा के तहत पौंग बाध के साथ लगते कारूजंगल में खैर के पेड़ काटने का मामला सामने आया था। गश्त पर निकली वन्य प्राणी विभाग की टीम ने वन काटुओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया था। वनकाटु लकड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। वन्य प्राणी विभाग की टीम ने काटी हुई लकड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। वन्य प्राणी विभाग धमेटा बीट के वनरक्षक सुनील कुमार ने बताया कि जब वह रात को टीम के साथ गश्त पर थे कि तो जंगल में पेड़ काटने की आवाजें आने लगीं। जब टीम वहा पहुंची तो वनकाटु लकड़ी को छोड़कर भाग गए थे। उन्होंने बताया कि इस बाबत मामला थाना फतेहपुर में दर्ज करवाया गया था। उधर, थाना फतेहपुर के प्रभारी मनोहर चौधरी ने बताया तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
………………….
अवैध खनन पर दो के चालान
फतेहपुर : पुलिस थाना फतेहपुर में अवैध खनन पर दो चालान दर्ज किए गए हैं और 9400 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। थाना प्रभारी मनोहर चौधरी ने इस बाबत पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक चालान पॉलीथिन का प्रयोग करने पर किया गया है।
News Source : http://www.jagran.com