आंध्र प्रदेश में पुल से बस गिरने से 11 की मौत, ड्राइवर के नींद में रहने से हुआ हादसा

विजयवाड़ा. आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक प्राइवेट बस मंगलवार को पुल से एक नहर में गिर गई। 11 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ड्राइवर नींद में था। इसके चलते वह बस को कंट्रोल नहीं कर पाया। भुवनेश्वर से हैदराबाद जा रही थी बस…
– मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मंगलवार सुबह 5.30 बजे की है।
– बस भुवनेश्वर से हैदराबाद जा रही थी। इसमें 44 लोग सवार थे।
– बस में ज्यादातर पैसेंजर्स हैदराबाद, श्रीकाकुलम, विशाखापट्टनम और भुवनेश्वर के थे।
– 1000 किमी के सफर में बस का विजयवाड़ा में स्टॉपेज था, जहां ड्राइवर चेंज हुआ।
– घायल हुए लोगों को नंदीगाम और विजयवाड़ा के हॉस्पिटल्स में एडमिट कराया गया है। 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
– गैस कटर से बस काटकर लोगों को बाहर निकाला गया।
कैसे हुआ हादसा?
– सुबह साढ़े पांच बजे के करीब बस एक पुल से गुजर रही थी।
– पुल पर आने-जाने के लिए अलग से लेन थी। इसके बीच में गैप था।
– पुल से गुजरते हुए बस इसी गैप में गिर गई।
– डिप्टी सीएम (होम) एन चीना राजप्पा ने कृष्णा जिले की पुलिस को तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन करने को कहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.