आखिरी 3 ओवर में हिम्मत हार चुके थे विराट, फिर धोनी ने दिखाया ऐसा अंदाज
नागपुर में हुए दूसरे टी-20 मैच में विराट कोहली जब बेहद परेशान थे तो धोनी ने आकर उनकी मदद की।
स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने इंग्लैंड के साथ नागपुर में रविवार को हुआ दूसरा टी-20 मैच 5 रन से जीत लिया। इस मैच में टीम इंडिया को जीत बिल्कुल भी आसानी से नहीं मिली। मैच खत्म होने से तीन ओवर पहले तक भारत की हालत बेहद खराब थी, इस वक्त पर इंग्लैंड को जीत के लिए 18 बॉल पर 27 रन बनाने थे, और उसके पास 6 विकेट बाकी थे। ऐसे में इंग्लैंड की जीत तय लग रही थी। हिम्मत हार चुके थे विराट…
मैच बहुत बुरी हालत में आकर फंस चुका था, इस मौके पर एक छोटी सी गलती टीम इंडिया पर बहुत भारी पड़ सकती थी।
– ऐसी कंडीशन देख टीम के नए कप्तान विराट कोहली भी नर्वस हो गए, उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा था कि ऐसे मौके पर वे क्या करें।
– ऐसे में टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपने एक्सपीरियंस का फायदा विराट को दिया और आगे आकर फील्ड को संभाला।
धोनी ने की विराट की मदद
– बॉलिंग में तो भारत के पास कोई ऑप्शन था नहीं, लेकिन फील्डिंग सेट करने में धोनी ने विराट की जमकर मदद की।
– ऐसे सेंसिटिव मौके पर धोनी ने पूरी फील्ड को सेट किया, ताकि सिंगल्स भी आसानी से ना बन सके।
– उस वक्त हालात ऐसे थे कि हर एक बनता हुआ रन भारत को हार के और नजदीक ले जाता।
– ये धोनी की फील्ड सेटिंग का ही कमाल था कि, रूट और बटलर के होने के बाद भी बुमराह के 18वें ओवर में केवल 3 रन ही बन सके।
– जिससे इंग्लिश टीम पर प्रेशर बढ़ गया। इस मौके पर जहां विराट बेहद हैरान परेशान थे तो वहीं धोनी अपने कूल अंदाज में डायरेक्शन दे रहे थे।