न्यूज वाणी ब्यूरो असोथर/फतेहपुर। थाना क्षेत्र के जमलामऊ में पडोसियों के हाँथ पैर तब फूल उठे जब आग एक नहीं दो-दो घरों को अपने आगोश मे ले लिया। शोर सराबा सुनकर गाँव के लोग अपनी अपनी बाल्टियाँ लेकर दौडने लगे। आग लगने की खबर हवा की तरह फैल गई कि उज्जैन पुत्र सूरजदीन गोस्वामी व जनार्दन पुत्र बद्री प्रसाद गोस्वामी के घर समय की बिडम्बना के साथ आग लग गई। जिस पर गाँव के लोग आनन फानन मदद कर आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के अनुसार उज्जैन के घर पर जनार्दन के यहाँ से आग फैलकर लगी थी। जनार्दन व गाँव के लोगों ने बताया कि जनार्दन का ही अबोध बच्चा छोटे बच्चों के साथ खेल रहा था। अचानक ठंडी का आभास होते ही बच्चे ने माचिस से आड के लिए लगाई गई टटिया पर आग लगा दी। जो की गलती से अबोध बच्चे के द्वारा लगी आग दो परिवारों की गृहस्थी जलाकर खाक कर दी। गाँव के बाल वृद्ध युवा नर नारी सभी ने अच्छी भूमिका दिखाते हुए ज्वलन्त आग पर काबू पा लिया। ये आग तब लगी जब जनार्दन गृहस्वामी बुखार से पीडित दरवाजे के बाहर कुछ दूर पर दवा खाकर लेटे हुए थे और पत्नी (बतौर मजदूरी) बिसातखाना का सामान लेकर गाँव बस्ती अन्दर चली गई थी। बताते चले कि ये परिवार बिसातखाना का सामान बेचकर अपना और अपने बच्चों का पेट पालने के लिए मजबूर हैं। घर पर छोटे बडे दस लोगों का परिवार है। जिसका खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। जनार्दन गोस्वामी देश परदेश जा कर कमाई करते है जिससे बच्चों का भरण पोषण होता है। कमाई का और कोई जरिया भी नहीं है। सूने घर पर बच्चों की भूल से लगी आग ने सभी बच्चों के कपडे ओढने बिछाने का बिस्तर आदि सारा समान जलकर खाक हो गया। आग बुझाते समय सहयोग मे ग्राम प्रधान राजकुमार यादव संतोष पाण्डेय राजूतिवारी राजन तिवारी कमतू महराज महेश शर्मा एनसीसी जवान सौरभ पाण्डेय सहित पचासों लोगों मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में कामयाबी हासिल की। जिसमे एनसीसी जवान सौरभ पाण्डेय की बहादुरी व साहस की सराहना सभी लोगों ने खुल कर की।