नवादा। प्रखंड के फतेहपुर पंचायत की एम महिला ने पीएम आवास का लाभ नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। मीना देवी का आरोप है कि आवास योजना का लाभ देने के लिए रुपये की मांग की गई थी। नहीं देने पर सूची में फेरबदल कर मेरा नाम क्रम संख्या 5 से हटाकर क्रम संख्या 14 में कर दिया गया। उनका कहना था कि मैं एक गरीब परिवार की महिला हूं। सरकार की जो सूची है उसमें सामान्य वर्ग के मात्र 10 लाभुकों को ही आवास देना है। ऐसे में आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि जब इसकी शिकायत करने शुक्रवार को बीडीओ के पास गई तो उन्होंने नोटिस नहीं लिया। शनिवार को डीएम के पास आवेदन दिया हूं। उन्होंने कहा कि आवास का लाभ नहीं मिला तो आगामी 28 मार्च को प्रखंड मुख्यालय में सपरिवार आत्मदाह कर लूंगी। अब देखना है कि प्रशासन इसपर क्या निर्णय लेती है। वैसे बता दें कि आवास योजना को लेकर सभी पंचायतों में घमासान मचा है। मुखिया संघ भी आपत्ति दर्ज करा चुका है। रोज हंगामा हो रहा है।
News Source : http://www.jagran.com/