वॉशिंगटन.डोनाल्ड ट्रम्प ने एक्टिंग अटॉर्नी जनरल सैली येट्स को बर्खास्त कर दिया है। सैली ने एक दिन पहले ही 7 मुस्लिम देशों के नागरिकों को वीजा नहीं देने के ट्रम्प के फैसले पर सवाल उठाए थे। कहा था कि जस्टिस डिपार्टमेंट नए ट्रैवल बैन का बचाव नहीं कर सकता। इसे कानून के हिसाब से जांचने की जरूरत है। येट्स ने भरोसा तोड़ा…
– व्हाइट हाउस ने अपने स्टेटमेंट में कहा, “येट्स ने ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन का भरोसा तोड़ा है।”
– व्हाइट हाउस की तरफ से जारी मेमो में यह भी कहा गया है कि येट्स को इस बात का यकीन नहीं था कि ट्रम्प का ऑर्डर नियमों के मुताबिक है।
– वहीं, ट्रम्प ने येट्स को फोन करके बर्खास्त करने की जानकारी नहीं दी। उनके पास बाकायदा लेटर भिजवाया गया।
– येट्स का अप्वाइंटमेंट बराक ओबामा ने किया था।
येट्स पर क्यों हुई कार्रवाई
– येट्स ने जस्टिस डिपार्टमेंट को लिखे लेटर में कहा, “मौजूदा वक्त में मैं न तो इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि एग्जीक्यूटिव ऑर्डर का बचाव कर पाऊंगी और न ही ये लगता है कि इसे कानूनी रूप से जांचकर बनाया गया।”
– येट्स ने लिखा था कि जस्टिस डिपार्टमेंट की हेड होने के नाते उनकी ये ड्यूटी है कि वे किसी भी ऑर्डर को कानून के हिसाब से जांचें-परखें।
– वहीं व्हाइट हाउस ने लिखा, “मिस येट्स, जिन्हें ओबामा एडमिनिस्ट्रेशन ने अप्वाइंट किया है, वे बॉर्डर्स से जुड़े मुद्दों पर कमजोर और इलीगल इमीग्रेशन पर तो बेहद कमजोर हैं।”
– “ये वक्त देश की सिक्युरिटी को लेकर गंभीर फैसले लेने का है। इसी के चलते 7 खतरनाक देशों से लोगों के अमेरिका आने पर बैन लगाया गया। यह सही है और देश को बचाने के लिए जरूरी।”
– व्हाइट हाउस ने ट्विटर पर बताया कि वर्जीनिया की ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट के यूएस अटॉर्नी डाना बेंट को येट्स की जगह एक्टिंग अटॉर्नी जनरल बनाया गया है।
ट्रम्प ने 7 मुस्लिम देशों के लोगों के इमिग्रेशन पर बैन लगाया
– ट्रम्प ने जिन 7 मुस्लिम देशों के लोगों के इमिग्रेशन पर बैन लगाया था, उनमें इराक, ईरान, लीबिया, सूडान, सीरिया, सोमालिया और यमन हैं।
– व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ द स्टाफ रींस प्रीबस ने कहा, “हमने इन 7 देशों को चुना तो इसकी एक खास वजह है।”
– “कांग्रेस और ओबामा एडमिनिस्ट्रेशन, दोनों ने इन 7 देशों की पहचान कर रखी थी कि वहां खतरनाक आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।”
– प्रीबस ने कहा, “अब आप कुछ अन्य ऐसे देशों की ओर भी इशारा कर सकते हैं जहां एक तरह की समस्याएं हैं, जैसे कि पाकिस्तान और कुछ अन्य देश।”
– “शायद हमें इसे और आगे ले जाने की जरूरत है। फिलहाल इन देशों में जाने और वहां से आने वाले लोगों की गंभीरता से जांच-पड़ताल की जाएगी।”
120 दिन तक अमेरिका नहीं आ सकेंगे रिफ्यूजी
– यूएस रिफ्यूजी एडमिशन्स प्रोग्राम को 120 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। ये तभी शुरू किया जाएगा जब ट्रम्प कैबिनेट के मेंबर्स उसकी अच्छी तरह जांच कर लेंगे।
– ऑर्डर के मुताबिक, इराक, ईरान, सीरिया, सूडान, लीबिया, सोमालिया और यमन के लोग भी 90 दिन तक अमेरिका में एंट्री नहीं ले सकेंगे। उन्हें वीजा नहीं मिलेगा।
पाक पर पहली बार अमेरिका की सख्ती
– पहला मौका है जब सोमवार को पाकिस्तान को लेकर अमेरिका ने पब्लिकली किसी तरह का बैन लगाने की बात कही।
– मौजूदा एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के मुताबिक, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों से आने वाले विजिटर्स को कड़ी निगरानी में रखने की बात कही गई है।
– प्रीबस कहते हैं कि एग्जीक्यूटिव ऑर्डर लाने के लिए हमें काफी तैयारी करनी पड़ी।
– “ऑर्डर दुनिया को बताने के लिए किसी तरह का एडवरटाइज नहीं है कि हम 7 देशों से आने वालों पर बैन या उनको कड़ी निगरानी में रखने जा रहे हैं।”
– “कुछ लोगों ने सलाह दी कि हमें ऐसे सभी लोगों को 3 दिन की वॉर्निंग देनी चाहिए। लेकिन ऐसा करने पर आतंकी कहीं और जाने का प्लान बना सकते थे। ऐसे लोगों को एग्जीक्यूटिव ऑर्डर से ही रोका जा सकता था।”