उज्ज्वला योजना सब्सिडी एक साल और बढ़ी:12 सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी मिलेगी, 14.2 किलो वाले सिलेंडर की भोपाल में कीमत ₹608

news wani

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत LPG सिलेंडर पर दी जाने वाली 300 रुपए की सब्सिडी को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। गुरुवार, 7 मार्च को कैबिनेट मीटिंग में ये फैसला लिया गया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस योजना का लाभ 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा। सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। फ्री में मिलता है गैस सिलेंडर और चूल्हा
योजना के तहत लाभार्थियों को पहली बार में गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा फ्री में दिया जाता है। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है। अब तक देश में 10.28 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। अगस्त में कैबिनेट ने योजना के तहत 75 लाख लाभार्थियों को और जोड़ने की मंजूरी दी थी।उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी पात्रता

आवेदक महिला होनी चाहिए।
महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
महिला BPL परिवार से होनी चाहिए।
महिला के पास BPL कार्ड तथा राशन कार्ड होना चाहिए।
आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम पर LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
एड्रेस प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं
उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए प्रवासियों को राशन कार्ड और एड्रेस प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं होगी। जरूरतमंद परिवार अब खुद के द्वारा सत्यापित आवेदन देकर भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.