एक साल में नहीं बन पाया नाला

कस्बे को जल भराव से बचाने के लिए पिछले वर्ष मार्च माह में शुरू कराया गया नाला निर्माण एकसाल बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो सका है। इसके लिए कार्यदाई संस्था को कई बार नगर पंचायत की ओर से अल्टीमेटम जारी हो चुका है। बारिश के बाद भी जलभराव की समस्या से जूझ रही साढ़ रोड को बचाने के लिए नगर पंचायत ने यहां पर पक्का नाला निर्माण का प्रस्ताव किया था। शासन ने इसकी स्वीकृति के साथ ही 78 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की थी। नाला निर्माण का काम पिछले साल अप्रैल माह से शुरू हुआ। इसके बाद बारिश होने और घटिया निर्माण के विरोध को लेकर काम बंद करना पड़ा। कार्यदाई जल निगम इलाहाबाद ने को नगर पंचायत ने कई बार काम पूरा करने का अल्टीमेटम दिया। इसके बाद भी नाला निर्माण काम पूरा नहीं हो सका।

बाकरगंज साढ़ रोड से नाला लालूगंज बम्बा तक जाना है। इस नाले के निर्माण से कस्बे के कई मुहल्ले बारिश में जलभराव की समस्या से छुटकारा पा जाएंगें। ईओ अनीता शुक्ला ने कहाकि कार्यदाई संस्था को अप्रैल माह में नाला निर्माण पूरा करने को कहा गया है। अप्रैल में नाला निर्माण पूरा नहीं हुआ तो फिर इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज कार्यदाई संस्था के खिलाफ कार्रवाई को लिखा जाएगा।

News Source : https://khabar.ndtv.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.