नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनावों के मद्देनजर अपनी पार्टी के पक्ष में 9 अप्रैल को दो रैलियों को संबोधित करेंगे. जदयू ने चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की.
दिल्ली में 7, जंतर मंतर स्थित पार्टी मुख्यालय पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली इकाई के प्रभारी संजय झा ने कहा, ‘‘शराबबंदी के बिहार मॉडल और सुशासन चुनाव प्रचार में पार्टी का पलड़ा भारी बनाएंगे.’’ दक्षिण दिल्ली के हरकेश नगर वार्ड से निर्दलीय पार्षद जीवन लाल झा और अन्य पार्टी के अन्य नेताओं की उपस्थिति में जदयू में शामिल हो गए.
उन्होंने कहा कि नीतीश जी हमारे प्रचार अभियान के लिए 9 अप्रैल को दो बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे. झा ने कहा कि एक रैली उत्तरी दिल्ली में होगी जबकि दूसरी दक्षिणी दिल्ली में. हालांकि दोनों के स्थान अभी तय नहीं हुए हैं. पार्टी ने आज 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी की है. इनमें छह महिलाएं हैं. झा ने कहा कि तीसरी सूची भी जल्दी ही जारी की जाएगी.
News Source : https://khabar.ndtv.com