फतेहपुर: डीएम सेल्वा कुमारी ने सोमवार को 12 जोनल व 123 सेक्टर अफसरों के साथ बूथ भ्रमण की समीक्षा विकास भवन सभागार में की। इस दौरान एसपी बलिकरन ¨सह यादव ने सेक्टर अफसरों द्वारा पेश की गयी बूथों की रिपोर्ट को झूठ करार दिया। यहां तक कहा कि अफसर भ्रमण के लिए बूथ तक गए ही नहीं बल्कि घर बैठे रिपोर्ट बना दी है। एसपी का आरोप सेक्टर अफसरों को नागवार गुजरा और बैठक में ही एसपी का विरोध शुरू कर दिया। एक स्वर में अफसरों ने कहा कि एसपी साहब झूठ बोल रहे है। मामला बढ़ता इसके पहले ही डीएम ने स्थिति भांपते हुए मामला शांत करा दिया। एसपी ने सेक्टर अफसरों की पोल खोलते हुए खेसहन बूथ की हकीकत बताते हुए कहां कि इस बूथ में नन्हा-मन्हा नाम के दो व्यक्ति है जो मतदान का प्रभावित कर सकते है, लेकिन सेक्टर अफसर ने अपनी रिपोर्ट में इस तरह की किसी बात का उल्लेख नहीं किया। जबकि सिरकी सेक्टर में प्रधान व धोबी बिरादरी के बीच पार्टीबंदी है, जिससे माहौल खराब होने के प्रबल आसार है, लेकिन सेक्टर अफसर ने अपनी रिपोर्ट में सेक्टर को शांति पूर्ण बताया है। डीएम ने कहा कि चुनाव की सबसे अहम कड़ी सेक्टर अधिकारी है, वह अपने दायित्व को समझे और बूथ पर ऐसे व्यक्ति की पहचान करे जो वास्तव में मतदान प्रक्रिया में खलल डाल सकता है। चूंकि प्रभाव शाली व्यक्ति के बारे में कुछ बताते ने बचते है। सेक्टर अधिकारी उनसे अलग-अलग जाकर बात करे और सही रिपोर्ट तैयार करे। अगर बूथ में मतदाता के लिए समान्य सुविधाएं भी कम है तो उसकी लिखित जानकारी सीधे उनको दें। बैठक में बीएसए विनय कुमार, डीडीओ मिथलेश सचान, के अलावा सभी बूथों के सेक्टर व जोनल अधिकारी मौजूद रहे। –