किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायतें लगायेगी भाकियू – हरिद्वार के चिंतन शिविर में जाने हेतु किया जायेगा भ्रमण
फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट की मासिक बैठक नहर कालोनी प्रांगण में आयोजित हुई। जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि किसानों की समस्याएं निस्तारित न होने पर अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग स्थानों पर पंचायत लगाई जायेगी। इसके अलावा हरिद्वार के चिंतन शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसानों को भेजने के लिए भ्रमण करने का निर्णय लिया।
बैठक की अध्यक्षता प्रयागराज मंडल महासचिव वीरेंद्र सिंह पटेल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने शिरकत की। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि किसानों की समस्याएं हल न होने पर किसानों में रोष है। इसलिए 25 मई को कल्यानपुर में महापंचायत, एक जून को उमरापुर तेलियानी, दो जून हस्वा, तीन जून महमूदपुर देवमई, चार जून दूलापुर बहुआ, पांच जून भिटौरा, सात जून चक्की मलवां, नौ जून जोनिहां खजुहा व ग्यारह जून देवरी अमौली में पंचायत लगायेगी। पंद्रह जून से हरिद्वार चिंतन शिविर में जाने के लिए भ्रमण करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजने का काम किया जायेगा। बैठक में उपस्थित किसानों ने बताया कि पुलिस द्वारा थानों में किसानों का आर्थिक शोषण किया जाता है। किसानों से रूपये लेकर काम किया जाता है। इस मामले पर निर्णय लिया कि मलवां थाने का घेराव कर इसकी शुरूआत की जायेगी। जिले में ओवर लोड ट्रकों से सड़कें खराब हो रही हैं। जिसमें एआरटीओ की मिलीभगत है। इस पर रोक लगाये जाने की मांग उठाई गई। डीघ प्रधान ने किसानों की जमीन पर जबरन अवैध कब्जा किया है। जेसीबी से तालाबों की मिट्टी खोदकर बिक्री की जा रही है। इस पर रोक लगाई जाये। ग्रामीण क्षेत्र की रात्रि कालीन विद्युत कटौती पर पूर्ण रोक की मांग उठाई। तीनों तहसीलों में राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की भी बैठक मंे मांग रखी गई। बैठक का संचालन जिला महासचिव नवल सिंह पटेल ने किया। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, नागेंद्र यादव, मुन्ना शेख, राजू पटेल, शिव बाबू, ज्ञानेंद्र पटेल, कप्तान यादव, रतीराम, वेद प्रकाश, रहिमाल, रामखेलावन, राजेश यादव, संजय पटेल, गुड्डू, पुनीत, कैलाश विश्वकर्मा, विजय पाल, राजकुमार, तारावती, गीता, सुनीता, कलावती भी मौजूद रहीं।