अहमदाबाद.गुजरात के राजकोट में पुलिस ने आईएस के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। वसीम एवं नईम रामोडिया नाम के ये आतंकी सगे भाई हैं, बीसीए-एमसीए की पढ़ाई कर चुके हैं। गुजरात में वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे, मंसूबों में कामयाब होते, इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। ये दोनों बीते चार सालों से सोशल मीडिया के जरिए आईएस के हैंडलर और अनाम लोगों से संपर्क में थे। तीन महीने से गुजरात पुलिस इन पर नजर रखे हुई थी। गुजरात एटीएस ने इन दोनों को हिरासत में ले लिया है। कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क सहित और सामान भी बरामद कर लिया है। एटीएस को मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी वसीम 24 फरवरी को विस्फोट करने के इरादे से चोटीला गया था। सीरिया में बैठे आईएस के आका ने आदेश दिया कि कुछ ऐसा काम करके दिखाओ कि अल्लाह खुश हो जाएं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं संदिग्ध…