कुछ ऐसा करो कि अल्लाह खुश हो जाए: गुजरात से अरेस्ट संदिग्धों को ISIS ने कहा था

अहमदाबाद.गुजरात के राजकोट में पुलिस ने आईएस के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। वसीम एवं नईम रामोडिया नाम के ये आतंकी सगे भाई हैं, बीसीए-एमसीए की पढ़ाई कर चुके हैं। गुजरात में वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे, मंसूबों में कामयाब होते, इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। ये दोनों बीते चार सालों से सोशल मीडिया के जरिए आईएस के हैंडलर और अनाम लोगों से संपर्क में थे। तीन महीने से गुजरात पुलिस इन पर नजर रखे हुई थी। गुजरात एटीएस ने इन दोनों को हिरासत में ले लिया है। कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क सहित और सामान भी बरामद कर लिया है। एटीएस को मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी वसीम 24 फरवरी को विस्फोट करने के इरादे से चोटीला गया था। सीरिया में बैठे आईएस के आका ने आदेश दिया कि कुछ ऐसा काम करके दिखाओ कि अल्लाह खुश हो जाएं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं संदिग्ध…
– पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध वसीम और नईम पढ़े-लिखे हैं। एक भाई एमसीए और दूसरा बीसीए है। वो सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहते हैं।
– उन्होंने वेलेन्टाइन्स डे पर भावनगर में ब्लास्ट की प्लानिंग की थी, लेकिन कड़ी सिक्युरिटी के चलते इस मकसद में कामयाब नहीं हो पाए।
– गुजरात में IS से जुड़ी यह पहली गिरफ्तारी है। दोनों से पूछताछ जारी है, ताकि पता लगाया जा सके कि देश के किन शहरों तक IS अपना नेटवर्क फैला रहा है।
– NIA पिछले 2 महीने से गुजरात में चल रही संदिग्ध एक्टीविटीज पर नजर रख रही थी। इसके बाद संदिग्धों को पकड़ा गया।
– NIA ने पिछले साल यूपी से मुफ्ती कासम काजमी को पकड़ा था। उससे भी दोनों भाइयों के कॉन्टैक्ट होने की बात सामने आई है।
– आईएस के जुड़े होने के शक में NIA पिछले साल हैदराबाद, केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों से कई लोगों को पकड़ चुकी है।
पत्नी बोलती थी- जो बीच में आए सिर कलम कर दो
– वसीम की पत्नी शाहीन उसे लगातार उकसाती रहती थी।
– इसके बाद उसने चोटीला में बम धमाका करने का मंसूबा बनाया था। वह चोटीला गया भी था। लेकिन सुरक्षा इंतजाम देख कर शाहीन को फोन कर वसीम ने कहा कि बेचैनी बहुत हो रही है। लगता है, काम होगा नहीं।
– जवाब में शाहीन बोली- “काफिरों के साथ लड़ाई है, अल्लाह तुम्हारा साथ देगा। घबराए बिना काम पूरा कर दो।”
– शाहीन ने वसीम से यह भी कहा कि बम प्लान्ट करते समय कोई व्यक्ति बीच में पड़े, आड़े आए, कोई पूछताछ अथवा शंका करे तो ऐसे व्यक्तियों के सिर कलम कर देना।
– इसलिए वसीम ने चोटीला से दो चाकू भी खरीदे थे। एटीएस ने ये चाकू बरामद कर लिए हैं।
– एटीएस ने यह बातचीत ट्रेस कर ली थी। हालांकि, शाहीन को हिरासत में नहीं लिया गया है।
हैंडलर से बातचीत का टैप
वसीम : मैंने 150 ग्राम एक्सप्लोसिव मटेरियल खरीद लिया है।
हैंडलर : 150 ग्राम से कुछ नहीं होता। कम से कम 400 ग्राम चाहिए।
वसीम : मुकम्मल काम के लिए तैयार है।
हैंडलर : किल काफिर एंड शूट वीडियो।
वसीम : एक काफिर का कत्ल करना है, जो मेरे शहर से 30 किमी दूर रहता है, जहां इनका बड़ा फेमस मंदिर है।
हैंडलर : वसीम कुछ इंतजार करना होगा।
वसीम : कुछ एक्सप्लोसिव का इंतजाम करना होगा और जल्द ही हो जाएगा।
हैंडलर : इंशा अल्लाह
हैंडलर : सामान तैयार मिलेगा। आपको टारगेट पर रखना होगा।
(अलग-अलग समय वसीम और हैंडलर के बीच की बातचीत)
पिता रह चुके हैं अम्पायर, बोले- मेरे लिए जहर पीने की नौबत
– आतंकियों के पिता आरिफ रामोडिया सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के इम्प्लॉई थे।
– अम्पायरिंग करते हुए वह क्रिकेट जगत से जुड़े रहे हैं। आरिफ ने कहा कि बेटों के कारनामों से जहर पीने की नौबत आ गई है।

उप्र के मुफ्ती कासम काजमी की कॉल डिटेल से मिला था सुराग
– एनआईए ने यूपी से आतंकी कासम काजमी को गिरफ्तार किया था। उसकी कॉल डिटेल से वसीम का नंबर मिला। इसे ट्रेस करने पर पता चला कि वसीम लादेन और बगदादी को रोल मॉडल मानता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.