कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 1 मार्च को

फतेहपुर। एफपीएल ग्राउंड, राधानगर में प्रोविट टीएनबीसी, जो कि दिन
रात्रि कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट है, के दूसरे संस्करण हेतु विधिवत पंजीकरण का
-रु39याुभारम्भ किया गया। मोदी ग्राउंड राधा नगर में आयोजित इस क्रिकेट
टूर्नामेंट का पहला सीजन बेहद भव्य एवं सफल रहा है, इसमें जनपद के -िरु39याक्षक
साथी प्रतिभाग करते हैं। जिन्हें पंजीकरण के उपरान्त आईपीएल के तर्ज पर आठ
टीमों के प्रायोजकों एवं सपोर्ट टेक्निकल स्टाफ द्वारा आगामी 11 फरवरी को
वृहद नीलामी के तहत अपनी अपनी टीमों में -रु39याामिल किया जायेगा। प्रोविट
टीएनबीसी, दिन रात्रि कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच रंगारंग
कार्यक्रम के साथ 1 मार्च को खेला जायेगा, टूर्नामेंट में -रु39याामिल सभी
आठों टीमों के मध्य लीग मैचों के उपरान्त -रु39याी-ुनवजर्या चार टीमों के मध्य सेमी
फाइनल एवं फिर -रु39याी-ुनवजर्या दो टीमों के मध्य फाइनल मैच होगा। इस क्रिकेट
टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक फार्मा इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक संतो-ुनवजया कुमार
ने बताया कि प्रोविट टीएनबीसी के विजेता को 50, 000 की नगद धनरा-िरु39या, उपविजेता
को 30, 000 की नगद धनरा-िरु39या सहित सभी खिलाडियों को -सजयेरों आक-ुनवजर्याक पुरस्कार
दिये जायेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल,
वि-िरु39या-ुनवजयट अतिथि के रूप में विधायक अयाह -रु39यााह विकास गुप्ता एवं मुख्य आयोजक/संरक्षक
भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ ज्ञानेन्द्र सचान -रु39यज्ञानू-रु39य, जिलाध्यक्ष प्रधान संघ भाजपा
सु-रु39याील सिंह चंदेल, राजा सिंह दतौली, दिने-रु39या तिवारी खलीफा, विक्रम चंदेल, ओम
मिश्रा, आ-रु39याी-ुनवजया -रु39याुक्ला जीतू, धीरू श्रीवास्तव, राहुल दीक्षित, देवेन्द्र द्विवेदी,
अभि-ुनवजयोक सेंगर, अमित श्रीवास्तव, विकास त्रिपाठी, मनी-ुनवजया पाण्डेय, आका-रु39या -रु39याुक्ला,
विश्वनाथ सिंह, सुनील कुमार, मनोज कुमार, -रु39याुभम -रु39यार्मा सहित जनपद के कोने
कोने से आये सैकड़ों -िरु39याक्षकगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन श्री-रु39या
-रु39याुक्ला द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.