एटा. उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने मंगलवार को कहा, ”चाहे नाम कब्रिस्तान हो, चाहे श्मशान हो, दाह संस्कार ही होना चाहिए। किसी को गाड़ने की आवश्यकता नहीं है।”साधुओं की समाधि में कितनी जमीन लगेगी…
– साक्षी महाराज ने ये भी कहा, “2 से 2.5 करोड़ साधु हैं। सबकी समाधि लगे तो कितनी जमीन जाएगी। 20 करोड़ मुसलमान हैं। सबको कब्र चाहिए। हिंदुस्तान में जगह कहां मिलेगी।”
‘पीएम के बयान से सहमत नहीं’
– साक्षी ने कहा, ”मैं नरेंद्र मोदी के कब्रिस्तान और श्मशान पर दिए बयान से सहमत नहीं हूं। मैं इसे कतई स्वीकार नहीं करता कि कब्रिस्तान और श्मशान बराबरी से बनना चाहिए।”
– ”कब्रिस्तान बनना ही नहीं चाहिए। अगर कब्रिस्तानों में हिंदुस्तान की सारी की सारी जमीन चली जाएगी तो खेती-खलिहान कहां होंगे?”
एक ही जगह पर श्मशान और कब्रिस्तान बनाने का प्रस्ताव
– बीजेपी सांसद ने एक ही जगह पर श्मशान और कब्रिस्तान बनाने का प्रस्ताव दिया और इसके लिए कानून बनाने का भी सुझाव भी दिया।
– उन्होंने कहा कि राजनेता हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई को कहीं और तो इकठ्ठा नहीं होने देते, कम से कम श्मशान में तो इकठ्ठा होने दें।
पीएम ने कहा था- गांव में अगर कब्रिस्तान बनता है, तो श्मशान भी बनना चाहिए
– 18 फरवरी को पीएम मोदी ने फतेहपुर में कहा था- “अखिलेश सरकार कब्रिस्तान बनाती है तो श्मशान का भी ध्यान रखे। यदि रमजान में बिजली दी जाती है तो दिवाली में भी बिजली दी जानी चाहिए।”