चित्रकला प्रतियोगिता से बच्चों ने शहर को सुन्दर बनाने का दिया संदेश

फतेहपुर।नफीस जाफरी न्यूज़ वाणी जनपद को क्लीन एण्ड ग्रीन बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं नारी स्मिता फाउण्डेशन के तत्वाधान मे दीवार चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग कर चित्र के माध्यम से भारतीय संस्कृति को दर्शाया।सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं नारी स्मिता फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान मे दीवार चित्रण प्रतियोगिता का अयोजन किया जिसमे जनपद के 13 विद्यालयों के लगभग एक सैकड़ा बच्चों ने प्रतिभाग किया। दीवार चित्रण प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों द्वारा भारतीय संस्कृति का सजीव चित्रण कर अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा बनाये गये चित्रों मे शहीद भगत सिंह, भारत की प्राचीन एतिहासिक स्थलों, स्वच्छता का संदेश के साथ हरे पेड़ों को काटने पर प्रतिबन्ध लगाये जाने का संदेश दिया गया। वहीं हमारी सांस्कृतिक सभ्यताओं व जीवन शैली का सजीव चित्रण प्रस्तुत कर छोटे-छोटे बच्चों ने सबका मन मोह लिया। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित दीवारों जिन पर पहले से भीषण गंदगी जमी हुई थी बच्चों द्वारा चित्रण कर सजाये जाने से परिसर साफ सुथरा होने के साथ-साथ साज सज्जा हो जाने से बेहद खूबसूरत लगने लगा। निजी संस्थाओं द्वारा किये गये प्रयासों की लोगों ने जमकर सराहना की। वहीं प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक व जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यालयों के बच्चों को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर नारी स्मिता फाउण्डेशन की अध्यक्ष स्मिता सिंह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक प्रसून तिवारी, निधि तिवारी, अंजू त्रिपाठी, विवेक मिश्रा, राहुल पाण्डेय, नीता गुप्ता, मधु साहू, वन्दना द्विवेदी, शिवम गुप्ता, सत्याशुं, संगीता द्विवेदी, आकाश आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.