चीन ने दक्षिण कोरिया में अमेरिकी रक्षा प्रणाली थाड की तैनाती पर फिर जताया विरोध

बीजिंग: चीन ने दक्षिण कोरिया में अमेरिकी रक्षा प्रणाली थाड की तैनाती का एक बार फिर विरोध जताया. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने मंगलवार को यह टिप्पणी टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) के कुछ भागों के दक्षिण कोरिया में आगमन से संबंधित एक सवाल के जवाब में की.

गेंग ने सभी संबंधित पक्षों से इसे रोकने और गलत मार्ग की ओर बढ़ने से बचने का आग्रह करते हुए कहा, “हम अपने सुरक्षा हितों को बनाए रखने के लिए कदम उठाएंगे.”

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने समाचार एजेंसी को बताया था कि दो मोबाइल लॉन्चर और मिसाइल प्रणाली के कुछ हिस्से सोमवार को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से 70 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित ओसान एयर बेस पहुंचे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.