चीन ने बनाया दुनिया का सबसे लंबा फ्लोटिंग पाथ, पानी में 5 किमी पैदल घूम सकेंगे

टरनेशनल डेस्क.चीन ने लॉउडियन राज्य की होंगशुई नदी पर 5 किलोमीटर लंबा दुनिया का सबसे लंबा फ्लोटिंग पाथ बनाया है। इसे दो लाख 22 हजार से ज्यादा फाइबर के तैरते बीम पर बनाया गया है। पानी के स्तर में बदलाव आने से इसकी स्थिति भी बदलती रहती है। इस पूरे पर्यटन क्षेत्र को 50 किलोमीटर क्षेत्र में बनाया गया है। इसे साल के पहले दिन आम लोगों के लिए खोला गया।पूरा एरिया घूमने में लगता है 10 घंटे का समय…
शुरुआती सात दिन में ही 60,000 पर्यटक यहां पहुंचे। यह रास्ता न्यूयॉर्क के मैनहट्‌टन एरिया से ज्यादा लंबा है। इस वॉक-वे के बीच में एंटरटेनमेंट सेंटर है। यहां पर्यटकों के मनोरंजन के इंतजाम किए गए हैं। एक व्यक्ति को पूरा क्षेत्र घूमने में करीब 10 घंटे का समय लगता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.