छुटपुट झड़प तो कहीं हुआ वाद विवाद
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए छुटपुट झड़प के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। हालांकि किसी बूथ पर भी गुत्थमगुत्था व मारपीट जैसे हालात नजर नहीं आए। पर्याप्त सुरक्षा बल की मौजूदगी के वजह से छुटपुट झड़प के बीच ही मामला शांत करा दिया गया। वहीं कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनें देर से चलने व खराब होने पर ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था, लेकिन प्रशासनिक अफसरों की पहल पर मामला शांत करा दिया गया।
अरुण कुमार दुबे अपने बुजुर्ग मां-पिता को मतदान कराने के लिए लेकर गए और उन्हें मतदान कराने बूथ के भीतर जाने लगे। जिस पर एसडीएम सदर व सीओ सिटी ने अकेले मतदान को जाने के लिए कहा लेकिन फौजी ने बुजुर्ग का हवाला दिया तो सीओ से झड़प होने लगी। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने अफसरों के साथ मौजूद एक सरकारी कर्मी का कैमरा छीन लिया। जिस पर केंद्रीय रिजर्व बल मौके पर आ गया और सीओ सिटी ने अल्टीमेटम दिया कि यदि सरकारी काम में बाधा डाली जाएगी तो मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करेंगे। हालांकि बाद में रिटायर्ड फौजी ने अपने मां व पिता का मतदान कराया। फौजी व ग्रामीणों की मानें तो प्रशासनिक अफसर अपशब्द कहकर गाली गलौच किया था, जिसका विरोध किया गया था। हालांकि बाद में एसडीएम सदर अभिनव रंजन श्रीवास्तव व सीओ सिटी समरबहादुर ¨सह ने मतदान के चलते किसी तरह से मामला शांत कराया। सीओ सिटी श्री ¨सह ने बताया कि रिटायर्ड फौजी सरकारी कार्य में बाधा डाल रहा था हालांकि मामला शांत करा दिया गया। उधर हुसेनगंज विधानसभा के मर्दनपुर गांव में बूथ कर्मियों द्वारा वोटरों की अंगुली में जो स्याही लगाई जा रही थी वह मतदान बाद छूट रही थी जिस पर कुछ ग्रामीणों ने विरोध जताया। इसी प्रकार खखरेडू कस्बा में दुकानदार संजय कुमार ने बूथ के सामने ही दुकान लगा ली जिस पर पुलिस कर्मियों ने उसे खदेड़ा तो ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था। हालांकि पुलिस अफसरों ने मामले को शांत करा दिया। इसी प्रकार मलवां, असोथर, गाजीपुर, जहानाबाद, बकेवर, ¨बदकी, खागा, धाता, ललौली, थरियांव, बकेवर, कल्यानपुर, औंग आदि थाना क्षेत्रों में हल्की झड़प के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। पुलिस कप्तान उमेश कुमार ¨सह का कहना था कि जिले की सभी विधान सभा सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ है। कहीं भी मारपीट की शिकायतें नहीं मिली हैं।