जल्लीकट्टू बिल तमिलनाडु असेंबली में पास: आंदोलन हुआ हिंसक, लोगों ने थाना फूंका

चेन्नई/मदुरै. तमिलनाडु विधानसभा का सेशन सोमवार को शुरू हुआ। इस दौरान सीएम पन्नीरसेल्वम ने जल्लीकट्टू बिल सदन में पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। ये बिल ऑर्डिनेंस की जगह लेगा। उधर, जल्लीकट्टू (सांड को काबू करना) आंदोलन अब हिंसक हो गया है। राज्य के कई इलाकों में हिंसा और झड़पें हुईं। चेन्नई में मरीना बीच के आइस हाउस पुलिस स्टेशन में कुछ लोगों ने आग लगा दी। मदुरै और कोयंबटूर में भी आगजनी हुई। कोयंबटूर में 5 स्टूडेंट्स जख्मी हो गए, एक की हालत गंभीर है। रजनीकांत और श्रीश्री रविशंकर ने लोगों से प्रोटेस्ट खत्म करने और असामाजिक तत्वों के हाथों का खिलौना नहीं बनने की अपील की है। 25 गाड़ियों को फूंका गया…

– मरीना बीच पर लोग 7 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। सुबह पुलिस ने लोगों को वहां से हटाने की कोशिश की। लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।
– इस पर लोगों ने कहा- “जबरन हटाया तो समुद्र में कूद जाएंगे।” पुलिस ने बीच पर आने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए।
– पुलिस ऑफिशियल्स ने कहा, “जब राज्य के कई इलाकों में जल्लीकट्टू को ऑर्गनाइज किया गया है तो अब प्रदर्शन करने का कोई मतलब नहीं है।”
– लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उस अपील को ठुकरा दिया। पुलिस की सख्ती के बाद दोपहर में लोग उग्र हो गए।
– मरीना बीच के आइस हाउस पुलिस स्टेशन के कैम्पस में आग लगा दी गई, जिससे 25 गाड़ियां जल गईं।
– पुलिस और लोगों के बीच झड़प भी हुई। पथराव में 20 पुलिस वाले जख्मी हो गए।
– एक्टर कमल हासन ने ट्वीट कर पुलिस कार्रवाई की निंदा की है।
– बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जल्लीकट्टू को जानवरों के प्रति क्रूरता बताते हुए इस खेल पर 2014 में बैन लगा दिया था।
– लोगों के दबाव पर खेल शुरू कराने के लिए लाए गए राज्य सरकार के ऑर्डिनेंस को 21 जनवरी को गवर्नर विद्या सागर राव ने मंजूरी दी थी।
कोयंबटूर में 100 लोग अरेस्ट
– मदुरै के अलंगानल्लूर में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। यहां पुलिस ने लोगों को हटाने की कोशिश की। इस दौरान झड़प में कई लोग जख्मी हो गए। लोगों ने पथराव भी किया।
– कोयंबटूर में पुलिस ने 100 लोगों को अरेस्ट किया। यहां भी झड़प हुईं, जिसमें 5 स्टूडेंट्स घायल हो गए।
– वहीं, अमेरिका के वॉशिंगटन और वर्जीनिया स्थित पेटा के हेडक्वार्टर पर भी तमिल कम्युनिटी के लोगों ने प्रदर्शन किया।
डीएमके ने किया बायकॉट
– तमिलनाडु विधानसभा में कार्रवाई शुरू होते ही डीएमके ने बायकॉट किया।
– डीएमके लीडर एमके स्टालिन ने कहा कि जल्लीकट्टू सपोर्टर्स पर पुलिस बल का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है। हम इसकी निंदा करते हैं।
कई जगह हुआ जल्लीकट्टू, 2 की मौत-129 लोग जख्मी
– राज्य में 3 साल बाद रविवार को त्रिची और पुड्डूकोट्टई जिलों के कुछ गांवों में जल्लीकट्टू ऑर्गनाइज किया गया। पुड्डूकोट्टई जिले के रपूसल गांव में इवेंट के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 129 लोग जख्मी हो गए। मदुरै में प्रोटेस्ट के दौरान भी एक शख्स की मौत हो गई।
– रपूसल गांव में राज्य के हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर मिनिस्टर सी. विजया भास्कर ने खेल शुरू कराया। इसे देखने के लिए 5000 से ज्यादा लोग जुटे।
– रपूसल गांव में हुए इवेंट में 174 बुल टैमर्स (सांडों के ट्रेनर्स) ने हिस्सा लिया। इस दौरान 210 सांडों पर लोगों ने काबू पाने की कोशिश की।
– चेन्नई, अलंगानल्लूर, मदुरै और कुछ अन्य जगह पर लोगों ने जल्लीकट्टू कराने की सरकार की योजना को नाकाम कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.