जामताड़ा में घूस लेते मुखिया धराया
बदापाथर (जामताड़ा) : फतेहपुर प्रखंड की सिमलढुबी पंचायत के मुखिया हरेंद्र पुजहर को एंटी करप्शन ब्यूरो ( एसीबी) की टीम ने दो हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। टीम ने कार्रवाई करने में इतनी सतर्कता बरती कि उसे पंचायत के प्रथम तले के उनके कार्यालय से ही दबोच लिया गया। मुखिया को गिरफ्तार कर टीम अपने साथ दुमका ले गयी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक ने बयान जारी कर बताया कि फतेहपुर प्रखंड के बिंदापाथर थाना क्षेत्र के बाबूडीह निवासी देवानंद यादव ने शिकायत की थी। बताया था कि सिमलडुबी पंचायत के लकड़ाकुंदा गांव में वर्ष 2016-17 में ¨सचाई नाली बनाने के लिए 2 लाख 10 हजार 500 रुपये का कार्यादेश मिला था। अभिलेख पर हस्ताक्षर मुखिया को करना था। इसके लिए मुखिया ने पांच हजार रुपये घूस की मांग की थी। देवानंद यादव ने मिन्नत कर दो हजार रुपये में सौदा किया और इसकी शिकायत एसीबी से कर दी। शिकायत पर एसीबी के धनबाद प्रमंडल कोषांग के कांडसंख्या 10-17 दर्ज करते हुए दो हजार रुपये घूस लेते दबोचा गया।
News Source : http://www.jagran.com