ट्रक से कुचलकर मां-बेटी की मौत

ललौली (फतेहपुर) : ललौली थाने के बांदा-टांडा हाईवे मार्ग पर कीर्तिखेड़ा गांव के समीप रविवार की शाम बाइक खड़ी कर मासूम दुधमुंही बच्ची को बिस्कुट खिलाते वक्त पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक दंपती व बच्ची को कुचलते हुए निकल गया। जिससे मां-बेटी की मौके पर ही हृदय विदारक मौत हो गई, जबकि पति जख्मी हो गया। आक्रोशित ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर इलाकाई पुलिस को शव नहीं उठाने दिए। ग्रामीण प्रशासन से हाईवे पर ब्रेकर बनवाने की मांग करते रहे। पुलिस के समझाने पर ग्रामीण डेढ़ घंटे बाद शांत हो गए, जिससे जाम नहीं लग सका लेकिन आवागमन बाधित रहा।

कानपुर नगर के नरवल थाना नरवल निवासी मोबाइल विक्रेता विकास सक्सेना (30) के साले की सोमवार को बरात आनी थी। जिस पर वह अपनी पत्नी नीलम सक्सेना (25), बेटी तानवी (04 वर्ष) व गुड़िया (04 माह) के साथ बाइक से ससुराल परसेउढ़ा जिला बांदा जा रहा था। बताते हैं कि ललौली थाने के बांदा-टांडा हाईवे कीर्तिखेड़ा गांव में बच्ची गुड़िया भूख लगने की वजह से रोने लगी। जिस पर शिवमंदिर के पास बाइक रोककर पति दुकान से बिस्कुट खरीदकर लाया और पत्नी को दे दिया। पत्नी अपनी दुधमुंही गुड़िया को बिस्कुट खिला रही थी तभी पीछे तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक उक्त दंपती व दुधमुंही बच्ची को कुचलते हुए बांदा की तरफ निकल गया।

जिससे नीलम सक्सेना व गुड़िया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पति विकास सक्सेना गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं बड़ी बेटी तानवी काफी दूर खड़ी थी, जिससे वह बाल-बाल बच गई। घायल पति की हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हृदय विदारक हादसा देखकर तमाम ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस प्रशासन हाईवे पर ब्रेकर बनवाए, जिससे भारी वाहन स्पीड से न निकल सके।

हालांकि पीआरवी टीम के साथ उपनिरीक्षक प्रभूनाथ यादव उपनिरीक्षक मुमताज खान के मय फोर्स मौके पर पहुंच जाने की वजह से जाम नहीं लग सका, लेकिन ग्रामीणों के शव न उठने देने से डेढ़ घंटा तक हाईवे बाधित रहा। उपनिरीक्षक प्रभूनाथ यादव का कहना था कि आरोपी ट्रक का नंबर ट्रेस कर लिया गया है और मृतक के परिजनों के इंतजार की वजह से शव पोस्टमार्टम हाउस नहीं भेजा गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.