ट्रम्प के नेवी मिनिस्टर के लिए नॉमिनेट बिल्डेन का इस्तीफा, 3 मंत्री कर चुके हैं रिजाइन

वॉशिंगटन. डोनाल्ड ट्रम्प की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं। अब उनके एडमिनिस्ट्रेशन में नेवी मिनिस्टर के लिए नॉमिनेट फिलिप बिल्डेन ने इस्तीफा दे दिया है। यूएस डिफेंस मिनिस्टर ने कहा कि बिल्डेन ने ये फैसला बिजनेस के दबाव के चलते लिया। पहले आर्मी मिनिस्टर के नॉमिनेट विन्सेंट वायोला और लेबर मिनिस्टर नॉमिनेट एंडी पुजडर भी इस्तीफा दे चुके हैं। वे देश को सपोर्ट करते रहेंगे…
– यूएस के डिफेंस मिनिस्टर जिम मैटिस के मुताबिक, “बिल्डेन ने मुझे नेवी मिनिस्टर की पोस्ट छोड़ने की जानकारी दी है। उन्हें हमने इस पोस्ट के लिए नॉमिनेट किया था।”
– बता दें कि अमेरिका में सरकार किसी भी शख्स को मिनिस्टर पोस्ट के लिए नॉमिनेट करती है, जिसे बाद में सीनेट मंजूरी देती है।
– मैटिस ने कहा, “ये फैसला उन्होंने कुछ निजी कारणों से लिया है। उन्हें बिजनेस में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।”
– “हालांकि, उनके इस्तीफे से मैं निराश हूं। उनके फैसले का सम्मान करता हूं। उम्मीद करता हूं कि वे देश को दूसरे तरीके से सपोर्ट करते रहेंगे।”
‘ट्रम्प को नेवी मिनिस्टर की पोस्ट के लिए सलाह दूंगा’
– मैटिस ने कहा, “आने वाले दिनों में मैं प्रेसिडेंट ट्रम्प को नेवी मिनिस्टर के अप्वाइंटमेंट के लिए नए नाम का सुझाव दूंगा।”
– “हम कोशिश करेंगे कि जो नया शख्स आए, वो नेवी और मरीन कॉर्प्स में ट्रम्प के विजन को साकार कर सके।”
क्या बोले बिल्डेन?
– बिल्डेन ने कहा, “मैं ट्रम्प को शुक्रिया कहना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर मरीन्स फोर्स के लिए भरोसा किया।”
– “लेकिन मैं ये भी कहना चाहता हूं कि अपने बिजनेस पर असर पड़ने के चलते मैं सही तरीके से अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा सकता।”
– इससे पहले आर्मी मिनिस्टर के नॉमिनेट विन्सेंट वायोला और लेबर मिनिस्टर नॉमिनेट एंडी पुजडर ने भी इस्तीफा दे दिया था।
– रूस से रिलेशन बढ़ाने के आरोपों पर नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर माइकल फ्लिन को इस्तीफा देना पड़ा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.