रायबरेली : पिछले कुछ दिनों से शहर में सक्रिय जालसाज मां-बेटे इलेक्ट्रानिक्स का सामान बेचने वाले दुकानदारों के लिए मुसीबत का सबब बने हैं। इसी माह अलग-अलग तीन शोरूमों से तीन एलईडी व एक फ्रिज बुक कराई। दोनों ने सामान की होमडिलीवरी ली और फिर फर्जी चेक थमा दिया। जब तक व्यापारियों को ठगी का पता चलता, तब तक दोनों फरार हो गए। भुक्तभोगी व्यापारियों ने सोमवार को एसपी अब्दुल हमीद से मिलकर चोरी गए सामान की बरामदगी कराने की मांग की है।
यूनियन बैंक के निकट इलेक्ट्रानिक्स की दुकान करने वाले अनूप कुमार ने बताया कि 1 जनवरी को उसकी दुकान पर एक महिला आई थी। महिला ने 28 हजार रुपये कीमत की एक एलईडी टीवी पसंद की, फिर बेटे को टीवी लेने के लिए भेजने की बात कहकर चली गई। देर शाम उज्ज्वल बाबू नाम का युवक महिला का बेटा बनकर आया। उसने अपना पता बी-745 इंदिरा नगर बताया। युवक ने टीवी की होमडिलीवरी कराने की बात कही। दुकानदार के मुताबिक युवक ने इंदिरा नकर कॉलोनी के बी ब्लॉक चौराहे पर दुकान के कर्मचारी को रोक लिया। यहां उससे एलईडी की डिलीवरी ली और फर्जी चेक थमा दिया। कई दिन बाद चेक बैंक से वापस आई तो उसके फर्जी होने का पता चला।
मां-बेटों की करतूत यही नहीं रुकी। दोनों ने इसी दिन कचेहरी रोड स्थित धर्म गर्ग के शोरूम से 25 हजार कीमत की दूसरी एलईडी ली। यहां भी एलईडी की होमडिलीवरी ली। फिर दुकान के कर्मचारी को फर्जी चेक देकर फरार हो गए। इसके बाद 19 जनवरी को तीसरी वारदात कचेहरी रोड पर ही स्थित राज कुमार गुप्ता के शो रूम में की। यहां से दोनों ने एक फ्रीज और एक एलईडी पार कर दी। एसपी ने व्यापारियों को मामले की जांच कराने का भरोसा दिया। कहा कि ठगों को जल्द गिरफ्तार करके चोरी गए सामान को बरामद कराया जाएगा।