इंटरनेशनल डेस्क. ISIS अब अटैक के लिए ड्रोन बम का इस्तेमाल कर रहा है। टेररिस्ट ग्रुप ने दावा किया है कि उसने एक हफ्ते के भीतर ड्रोन बम अटैक में 39 इराकी सैनिक मार गिराए हैं। मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने नार्दन इराक में आईएस के 2 आतंकियों को ड्रोन बमों का प्रदर्शन करते देखा गया था। ड्रोन करीब 6 फुट चौड़ा था, जिसके साथ एक छोटा बम भी बंधा था। ड्रोन अटैक की वीडियो क्लिप बनाई…
– रिपोर्ट के मुताबिक टेररिस्ट ने ड्रोन अटैक की एक दूसरे ड्रोन से वीडियो क्लिप बनाई। ड्रोन मोसुल सिटी के उस हिस्से से गुजरा, जहां इराकी गठबंधन सेना का कब्जा है।
– ड्रोन ने इराकी सेना के एक आउटपोस्ट पर बम गिरा दिया। धमाके के बाद एक सैनिक जमीन पर गिरा हुआ नजर आया। इस घायल सैनिक की या तो मौत हो चुकी थी, या फिर वह बुरी तरह घायल हो गया था।
ड्रोन को कंट्रोल करने के लिए यूनिट
– मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट (एमईएमआरआई)की रिपोर्ट के मुताबिक, इन ड्रोन को कंट्रोल करने के लिए पिछले महीने ‘अनआर्म्ड एयरक्राफ्ट मुजाहिद्दीन’ नाम की एक यूनिट बनाई गई।
– रिपोर्ट के कहा गया, “ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। मोसुल में पिछले कुछ हफ्तों में आईएस की ओर से ऐसे कई ड्रोन हमले किए गए हैं।”
– ISIS का दावा है कि एक हफ्ते में 39 इराकी सैनिक ड्रोन अटैक में मार गए और सैकड़ों घायल हुए। आईएस के न्यूजलेटर अल-नाबा ने ड्रोन को ‘काफिरों को खौफ में डालने वाली एक नई चीज’ बताया है।
आम नागरिकों को भी खतरा
– अमेरिकी अधिकारियों ने माना है कि आईएस लगातार ड्रोन से बम गिरा रहा है। IS ने जो इराकी सैनिकों की मौतों का दावा किया है, उसका आंकड़ा कहीं ज्यादा है। 2 साल पहले IS ने निगरानी के लिए ड्रोन खरीदे थे। लेकिन, अब वो इनका इस्तेमाल अटैक में कर रहा है।
– अमेरिकी और इराकी कमांडर्स ने सैनिकों को अलर्ट किया है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इससे आम लोगों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है।
सोशल मीडिया को यूज कर रहा है ISIS
– एमईएमआरआई के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एस स्टालिन्स्की के मुताबिक, आईएस ने जंग में ड्रोन का कारगर तरीके से इस्तेमाल किया।
– टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया का ISIS जमकर इस्तेमाल कर रहा है। वह अन्य आतंकी संगठनों को ऐसे हमलों के लिए प्रेरित सकता है।
– स्टालिन्स्की ने ये दावा भी किया कि ISIS के ड्रोन अमेरिकी सेना के मुकाबले कुछ भी नहीं हैं। इन्हें कंट्रोल जो टैक्नीक अमेरिका के पास है, वह आतंकियों के पास नहीं।
बड़ा नुकसान कर सकते हैं ड्रोन अटैक
– स्टालिन्स्की ने कहा कि ISIS के ड्रोन अटैक को कम नहीं आंका जा सकता, क्योंकि इससे गिराया गया 3 पाउंड मोर्टार शेल वाला एक छोटा बम भी 45 फीट का एरिया कवर कर सकता है।
– मोर्टार भीड़भाड़ वाले इलाके में गिर जाए तो दर्जनों लोगों की मौत और कई घायल हो सकते हैं।
News Source : www.bhaskar.com