तेज रफ्तार ने छीनी दो जिंदगी
फतेहपुर : अलग-अलग थानान्तर्गत मार्ग दुर्घटना में तेज रफ्तार ने एक विक्रम चालक समेत दो की ¨जदगी छीन ली। जिससे परिजनों के बीच कोहराम मचा रहा। हादसों में एक ममेरे भाई भी जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। मलवां थाने के पैगम्बरपुर गांव निवासी 50 वर्षीय किसान रामबहादुर लोधी बाइक से सोमवार को देर शाम अपने समधी देवन लोधी -उधन्नापुर कोतवाली के यहां जाने को घर से निकले थे। देर रात सदर कोतवाली के चौफेरवा गांव के समीप अज्ञात वाहन उन्हें कुचलते हुए निकल गया। राहगीरों की सूचना पर डायल 100 टीम घायल को जिला अस्पताल लेकर आई, जहां चिकित्सकीय टीम ने उसे मृत घोषित कर दिय। मृतक की जेब से निकले मोबाइल की काल डिटेल खंगालकर परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। हादसे की खबर लगते ही मृतक की पत्नी मन्नी देवी, बेटे शिवशंकर, राजू व बेटी गुड़िया रो-रोकर बदहवास रहे। बेटे शिवशंकर लोधी ने बताया कि पिता किसान के साथ ईट भट्ठा में ईट निकासी का ठेका भी लेते थे।
किसी तरह से दो बीघा खेत में परिवार का गुजर बसर चलता था। बताया कि घर में सिर्फ छोटे भाई राजू की शादी करना ही रह गया था, लेकिन उसके पहले ही पिता का हाथ सिर से उठ गया। इसी प्रकार बिंदकी कोतवाली के खजुहा कस्बा निवासी 44 वर्षीय कल्लू शाह विक्रम चालक हैं। वह जहानाबाद से सवारियां लेकर बकेवर छोड़ने जा रहे थे। बकेवर थाने के शकूराबाद के समीप लघुशंका लगने पर वह विक्रम खड़ी कर जाने लगे तभी तेज रफ्तार से आ रहा डंपर उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे आनन फानन परिजन उन्हें कानपुर हैलट लेकर गए, जहां चालक कल्लू शाह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे से मृतक की पत्नी शम्मो, बेटे लल्लू, मुन्ना, राजा, बेटी सोनी व मोनी रो-रोकर बेहाल रहीं। उधर शहर क्षेत्र के कजियाना मोहल्ला निवासी एहतशाम अहमद अपने ममेरे भाई सादिक अली के साथ बाइक से खागा जा रहे थे कि थरियांव थाने के आंबापुर जीटी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है। –