फतेहपुर। कल्यानपुर दिव्यांग जन समिति की मासिक बैठक मे अबीर-गुलाल उड़ा कर होली की शुभकामनायें देने के साथ दिव्यांगों की समस्याओं पर चर्चा कर उसके निस्तारण के लिए रणनीति तय की गयी।
शनिवार को विकास भवन स्थित हनुमान मंदिर मे कल्यानपुर दिव्यांग जन समिति की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष शिवपाल सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे समिति के प्रबंधक खुर्शीद अहमद रहे। बैठक के दौरान सभी दिव्यांगों ने होली मिलन को मनाते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनायें दी। वहीं मुख्य अतिथि प्रबंधक खुर्शीद अहमद ने सभी दिव्यांग साथियों को गले लगाकर होली की शुभकामनायें देते हुए सभी दिव्यंागों की समस्याओं की लड़ाई लड़ने का भरोसा दिया। श्री अहमद ने कहा कि दिव्यांग जन एक भी बिरादरी के होते हैं हमको कोई तोड़ नही सकता हम सब दिव्यांग एक दूसरे के लिए मर मिटने की क्षमता रखते हैं। बैठक के दौरान आये दिव्यांगों ने अपनी समस्यायें रखीं जिस पर समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसके निस्तारण के लिए रणनीति तय की गयी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामलोचन सोनी, चेतन कुमार लोधी, मोनिका देवी, पतिराखन लोधी, चैतन्य कुमार, मोहनलाल, ज्ञानमती, राममनोहर, सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे।