दो वर्ष बाद भी सरमुंडी में नहीं शुरू हुई जलापूर्ति

फतेहपुर: प्रखंड के अगैया सरमुंडी पंचायत अंतर्गत अंगुठिया ग्राम में दो वर्ष पूर्व बनी मिनी जलमीनार लोगों के लिए अनुपयोगी साबित हो रही है। ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत करीब एक दर्जन से ज्यादा लाभुकों ने कनेक्शन भी लिया। लेकिन पेयजलापूर्ति के लिए टंकी से लाभुक के घर तक पाइप लाइन भी बिछाई गई। लेकिन घटिया पाइप लाइन होने के कारण आजतक जलापूर्ति व्यवस्था चालू नहीं हो पाई है।

जाड़ा व बरसात में किसी तरह काम चल जाता है, लेकिन गर्मी आते ही इस क्षेत्र में पानी संकट शुरू हो जाता है। पर्याप्त संख्या में चापाकल नहीं होने के कारण इस क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मच जाता है। लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस जाते हैं।

विभाग को इसकी जानकारी रहने बाद भी इसे दुरूस्त करने के दिशा में पहल नहीं हो रहा है। इस बात को लेकर भी ग्रामीणों में संशय है कि इस गर्मी में भी इस टंकी से पानी मिलेगा या नही है। लाभुक भवानी देवी, राधानाथ पंडित, अलामुनी देवी, कालीपद पंडित, अजीत पंडित, ऋतुपति पंडित ने बताया कि दो साल पहले ही जलमीनार का निर्माण किया गया है। गांव में एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने पेयजलापूर्ति के लिए कनेक्शन भी लिया, लेकिन अब तक एक बूंद पानी नसीब नहीं हुआ। इस समस्या से कई बार विभाग को अवगत भी कराया गया है। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इस संदर्भ में विभाग के जेई विमल कुमार ने बताया कि जलापूर्ति व्यवस्था चालू करवाने के लिए स्टीमेट तैयार कर रांची भेजा गया है। वहां से आवंटन प्राप्त होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। संभवत: गर्मी के पूर्व इसे दुरूस्त करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे लोगों की समस्या का समाधान हो सके।

News Source : http://www.jagran.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.