हो गया तय, अब एक भारतीय ही उठाएगा U 19 विश्व कप की ट्रॉफी

नई दिल्ली। U 19 विश्व कप 2018 का फाइनल मैच शनिवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले में कोई भी टीम विजेता बने, लेकिन ट्रॉफी तो एक भारतीय ही उठाएगा। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसा हो सकता है कि मैच से पहले ही हम ये कैसे कह सकते हैं कि एक भारतीय ही कप उठाएगा। तो चलिए आपकी ये दुविधा भी दूर कर ही देते हैं।

इस वजह से होगा ऐसा

इस टूर्नामेंट में भारत की टीम की कमान पृथ्वी शॉ कर रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी जेसन सांघा कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जेसन सांघा भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुआई करने वाले 18 वर्षीय सांघा भारतीय मूल के पहले क्रिकेटर हैं। सांघा के पिता पंजाब के बठिंडा के रहने वाले हैं और वह राज्य के एथलीट रह चुके हैं। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में एक और भारतीय मूल का खिलाड़ी मौजूद है। सांघा के अलावा भारतीय मूल के परम उप्पल को भी टीम में जगह दी गई है। परम उप्पल का जन्म पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंड़ीगढ़ में हुआ है।

ऐसा रहा है ऑस्ट्रेलिया का सफर

इस टूर्नामेट की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को पहले ही मैच में भारत के हाथों 100 रन से हार का सामना कर पड़ा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे को 7 विकेट से मात देकर इस विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज़ की। अगली जीत कंगारुओं ने पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ 311 रन से दर्ज़ की। सेमीफाइनल में क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से हुआ और इस मैच को कंगारुओं ने 31 रन से जीत दर्ज़ की। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

इस टूर्नामेंट में ऐसा रहा है भारत का सफर

तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराया। इसके बाद भारत के सामने दो कमज़ोर विरोधी रहे पपुआ न्यू गिनी को भी टीम इंडिया ने पस्त कर दिया और फिर जिम्बाब्वे को मात देकर भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। इसके बाद भारत ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को भी पस्त कर दिया। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने अपने कट्टर विरोधी पाकिस्तान को 203 रन से धूल चटाकर शान से फाइनल का टिकट कटा लिया।

छठी बार फाइनल खेलेगा भारत

पाकिस्तान को मात देकर टीम इंडिया ने छठी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। टीम इंडिया ने 2002, 2006, 2008, 2012 और 2016 में इस टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय किया था और अब ये छठा मौका है जब टीम इंडिया के इन युवा खिलाड़ियों ने फाइनल का टिकट कटाया है।

दोनों टीमों ने 3 -3 बार जीती ट्रॉफी

अंडर 19 विश्व कप में सिर्फ भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ही ऐसी टीमें हैं जिन्होंने 3-3 बार खिताब अपने नाम किया है।ऑस्ट्रेलिया ने 1988, 2002 और 2010 में विश्व कप खिताब जीते तो भारत ने 2000, 2008 और 2012 में ये खिताब अपने नाम किया। 2006 और 2016 में टीम इंडिया फाइनल में तो पहुंची थी, लेकिन वो इस ट्रॉफी को नहीं उठा पाई थी।

ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में सिर्फ भारत ने हराया

इस टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देने वाला एकलौत देश है भारत। इससे पहले 2012 में भी इन दोनों टीमों का सामना अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में हुआ था। उस मुकाबले में भारत ने कंगारुओं को 6 विकेट से मात देकर विश्व कप जीत लिया था। वो पहला मौका था जब किसी टीम ने अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी।

News Source :- www.jagran.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.