रायबरेली : खादी को फैशन ट्रेंड में उतारने के लिए निफ्ट में खादी कामगारों को प्रशिक्षण दिया गया। गार्मेंट कंस्ट्रक्शन विषय पर जानकारी दी गयी तथा खादी को किस तरह फैशनेबल बनाया बनाया जाए इस पर टिप्स दिए गए।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रायोजित द्वितीय चरण की खादी के कामगारों की 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला राष्ट्रीय फैशन प्रोद्यौगिकी संस्थान रायबरेली में चल रही है। कार्यशाला में सीतापुर, संभल, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखनऊ, महोबा एवं रायबरेली आदि के 30 खादी कामगारों ने ”गार्मेन्ट कंसट्रक्शन” विषय पर निफ्ट के संकाय सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रथम चरण की कार्यशाला ”पैटर्न मे¨कग” विषय पर आयोजित की जा चुकी है। परियोजना प्रभारी उज्जवल बैनर्जी ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य मास्टर ट्रेनर तैयार करना है जिससे कि खादी को फैशन के अनुरूप ढाला जा सके। खादी में आने वाली समस्याओं एवं उसके निराकरण पर चर्चा की गयी। निफ्ट के निदेशक डा. भारत साह ने सभी प्रतिभागियों के कार्य को देखा एवं उन्हें खादी को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एसके वेंकट सुब्रमण्यम (एसोसिएट प्रोफेसर), डा. विद्या राकेश (सहायक प्रोफेसर) एवं शिवेंद्र प्रकाश कुलदीप (सहायक प्रोफेसर) ने विशेष भूमिका निभाई। मशीन मैकेनिक चंद्रशेखर ¨सह ने खादी कामगारों को प्रयोगात्मक कार्यो में सहायता की। संयुक्त निदेशक अखिल सहाय ने बताया कि अगली प्रशिक्षण कार्यशाला ”सर्फेस डिजाइन टेकनिक” विषय पर फरवरी माह में आयोजित की जाएगी।