श्रीनगर: दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. सुरक्षाबलों ने पडगामपोरा गांव में आतंकवादियों की सूचना मिलने के बाद जैसे ही गांव को चारों ओर से घेर लिया, गोलीबारी शुरू हो गई. पुलिस ने बताया, “शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया कि तीन से चार आतंकवादी छिपे हुए हैं. मुठभेड़ की खबर के बाद पडगामपोरा गांव के पास ही बनिहाल-बारामूला रेलगाड़ी सेवा को रोक दिया गया।
इस इलाके में पिछले चार दिनों में सुरक्षाबलों की यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है. इससे पहले पुलवामा के त्राल इलाके में लगभग 24 घंटे चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. इसमें एक पुलिसवाले को भी शहादत देनी पड़ी और तीन सुरक्षाकर्मी घायल भी हो गए थे.
इसके साथ ही लखनऊ में भी एक एनकाउंटर हुआ है, जिसमें आईएसआईएस से प्रभावित संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला को मार दिया गया. यह मुठभेड़ भी 12 घंटे चली थी. इस एनकाउंटर के तार मध्य प्रदेश में हुए ट्रेन ब्लास्ट से जुड़े हुए हैं.
News Source : https://khabar.ndtv.com