पुलिस भर्ती में धांधली की होगी जांच : राजनाथ

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में पुलिस भर्ती में की गई धांधली की जांच कराई जाएगी। सपा और कांग्रेस एक बैसाखी की तरह हैं। भाजपा से मुकाबला करने के लिए दोनों दलों ने बैसाखी का सहारा लिया है। राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनकी खाट सभा पर चुटकी ली।
कहा कि चुनाव के दौरान उन्होेंने खटिया पकड़ ली है। वहीं बसपा हारने के लिए लड़ रही है। वे बछरावां विधानसभा क्षेत्र के बाबा बबुरिहा मैदान महराजंगज में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की केंद्र में सरकार थी तो उनके मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे।

पर चाहे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार रही हो या फिर मोदी की सरकार। किसी मंत्री पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। पाकिस्तान से आकर उनके जवानों की हत्या कर दी गई। इस पर पाक के अंदर जाकर आतंकियों का सफाया किया गया।
राजनाथ ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री कहते हैं कि 24 घंटे बिजली दी जा रही है, पक्की सड़कें बनवाई जा रही हैं, लेकिन क्या आप लोगों को ये मिल रहा है। जवाब में नहीं की आवाज गूंजी। कहा कि सपा और कांग्रेस स्वयं को मजबूत कहते हैं, लेकिन दोनों दल बैसाखी की तरह हैं। बिना बैसाखी के नहीं चल सकते।

बिना किसी का नाम लिए कहा कि खाट सभा शुरू की गई थी, लेकिन क्या आपने कभी खाट सभा सुनी है क्या। खाट सभा करने वाले ने चुनाव के पहले ही खटिया पकड़ ली है। इसके बाद साइकिल पकड़ी, लेकिन मुलायम सिंह ने उसे पंक्चर कर दिया।

यूपी में पुलिस भर्ती में धांधली की गई। इसकी जांच होगी। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तो मार्कशीट, आय, जाति आदि प्रमाण पत्रों को प्रमाणित करने के लिए किसी अधिकारी के पास नहीं जाना होगा, बल्कि स्वयं लोग ऐसा कर सकेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिलीप यादव, राकेश प्रताप सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.