जागरण संवाददाता, फतेहपुर : गुरुवार को कलेक्ट्रेट में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष के बैनर तले प्रदर्शन कर कर्मियों ने एसई आरएन ¨सह के हमलावरों की गिरफ्तारी मांग की। कहा कि इस घटना के विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों में दहशत है। डीएम डॉ. वेदपति मिश्रा से कहा कि पुलिस टीमें आरोपियों को खोजने में सुस्ती बरत रही हैं, जिससे चौथे दिन भी एक हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। समिति में उप्र विद्युत कर्मचारी संघ,अभियंता संघ,रा. वि. परिषद जू.ई.संगठन, विद्युत मजदूर पंचायत, विद्युत तकनीकी संघ समेत कई संगठन शामिल रहे। संघर्ष समिति के बैनर तले सभी संगठन के पदाधिकारी एमपी तिवारी, अर¨वद कुमार, यू. के अग्निहोत्री, उमेश चंद्र शुक्ला, राजाराम की अगुवाई में कर्मी कलेक्ट्रेट आए और घटना के विरोध में नारेबाजी करते रहे। कर्मियों ने कहा कि पुलिस ने एसई के हमले के साजिश रचने के आरोपी लिपिक को तो पकड़ लिया है, लेकिन हमले के एक भी आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। मामले पर सीओ सिटी समर बहादुर का कहना था कि पुलिस टीमों ने कई ठेकेदारों से भी पूछताछ की है। – See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/fatehpur-15402383.html#sthash.NFnq61zo.dpuf