फर्ज निभाया पर लगवा न सके स्याही
जागरण टीम, फतेहपुर : लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनने के लिए हसरत के साथ वोट डालने बूथ गए हजारों मतदाताओं को निराश होकर वापस आना पड़ा। किसी तरह से वोट पड़े इसको लेकर चौक, बहुआ, शाह, ¨बदकी, किशनपुर आदि में मतदाताओं ने जमकर हंगामा किया। डीएम व कमिश्नर सहित चुनाव आयोग से शिकायत किया। मतदाता वोटर कार्ड सहित अन्य दस्तावेज दिखाकर पिछली सूची में नाम होने के प्रमाण भी दे रहे थे। यह माना जा रहा है कि सभी के नाम होते तो मतदान प्रतिशत में कम से कम पांच फीसद का इजाफा हो जाता।
बहुआ कस्बा के चेयरमैन बीरेंद्र ¨सह भदौरिया, धीरेंद्र त्रिपाठी, रतेश कुमार, शालिनी, रामधार ¨सह, पृथ्वीपाल ¨सह, अम्बिका प्रसाद, अनुराग शुक्ला, जितेंद्र कुमार, रविशंकर तिवारी समेत एक सैकड़ा के करीब वोटर सूची से नाम गायब थे जिस पर धीरेंद्र त्रिपाठी का कहना था कि वह इसमें बीएलओ की शिकायत कमिश्नर व डीएम से करेंगे। चौक में अजय पुरवार, विनोद गुप्ता, अमन स्तोगी, संतोष गुप्त सहित डेढ़ सौ से अधिक मतदाता सूची में नाम न होने से हंगामा करते रहे। चुनाव आयोग से शिकायत कर कहा कि प्रशासन ने जानबूझ कर नाम सूची से गायब किया है। इसी प्रकार मलवां, अमौरा, गाजीपुर, खेसहन, चुरियानी आदि गांवों बड़ी संख्या में नाम कटे हुए थे। बिंदकी और जहानाबाद विधान सभा के हर बूथ में पांच से दस नाम कटे होने की शिकायतें मिली। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के आदर्श बूथ पुरानी बिंदकी में मीरखपुर निवासी साहित्यकार वेद प्रकाश मिश्र का नाम नहीं था। इसके अलावा आदर्श बूथ होली चिल्ड्रेन जूनियर हाईस्कूल में अधिवक्ता रमेश वर्मा के परिवार के कई नाम कट गए। इस मौके पर पहुंची मोबाइल टीम को घेर लिया। जीजीआइसी में तो कई लोग बीएलओ से ही भिड़ गए। ललौली रोड निवासी कैप्टन रामराज ¨सह का भी मतदाता सूची से नाम गायब था। ¨बदकी विधान सभा के गांव घरही खेड़ा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक कामता प्रसाद पटेल बूथ पर पहुंचे। मतदाता सूची में नाम होने पर गश खाकर गिर गए। उनको इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराना पड़ा। जहानाबाद विधान सभा के अमौली, चांदपुर, मवई आदि गांव में भी मतदाता सूची में नाम न होने की शिकायत रही। खागा विधानसभा के यमुना तटवर्ती गांवों में मतदाता सूची से नाम गायब होने की समस्या अधिक रही। किशुनपुर कस्बा, चंदापुर, पोखरी, टिकुरा, अर्जुनपुर, विजयीपुर, अहमदगंज तिहार, एकडला, गढ़ा, महेशपुर मठेठा, असहट, रारी, रामपुर, अंजना भैरो, शिवकंठ का डेरा, बहियापुर, गुरुवल, हुसेनगंज विधान सभा क्षेत्र में संवत, जशराजपुर, सलेमपुर, मोहलिया, मोहम्मदपुर गौंती, अल्लीपुर, भादर आदि गांवों में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के नाम मतदाता सूची से गायब रहे।