बजट के संकट से गांवों का विद्युतीकरण रुका
फतेहपुर : बजट के संकट से केंद्र सरकार की पं. दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण का काम कार्यदायी संस्था ने रोक दिया है। इससे जहां पर काम चल रहा था वहीं ठप हो गया है। इससे गांव व मजरों के लोग मजबूरन लालटेन व डिब्बी जलाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। हालांकि लोगों को अब यूपी में बनने जा रही भाजपा सरकार से इस योजना से गांव व मजरों में विद्युतीकरण होने की उम्मीदें जगी है। वैसे अभी तक 64 करोड़ की योजना में 22 करोड़ ही मिल पाए है। इस योजना से जिले में दो वर्ष से विद्युतीकरण का काम गांव व मजरों में चल रहा है, लेकिन काम की गति धीमी होने से अभी तक आधा काम भी नहीं हो पाया है, जबकि यह काम अब तक पूरा हो जाना था। बजट अवमुक्त कराने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कई बार विभागीय उच्च उच्चाधिकारियों से मांग की है, लेकिन बजट नहीं मिल पाया।
……..
शीघ्र बजट मिलने की उम्मीद : एसई
– मामले पर अधीक्षण अभियंता विद्युत आरएन ¨सह का कहना था कि बजट के संकट से योजना से गांव व मजरों का विद्युतीकरण का काम रुका था। कहा कि नई सरकार यूपी में बनने जा रही है। उम्मीद है कि इससे विद्युतीकरण का काम तेजी से होगा।
……….
योजना का विवरण
बजट – 64 करोड़
मिली बजट – 22 करोड़
विद्युतीकरण होना है – 248 गांव, 1300 मजरे
अब तक हुआ काम = 122 गांव, 300 मजरे
काम पूरा होना था मार्च 2017