वैशाली। राघोपुर प्रखंड के फतेहपुर गांव में पूर्व विधायक भाजपा नेता सतीश कुमार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के तहत 125 गरीब लाभुकों के बीच बिहार दिवस के अवसर पर मुफ्त गैस के कनेक्शन का वितरण किया। इस अवसर पर भाजपा नेता ने कहा कि चूल्हे के धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चलाए जा रहे उज्ज्वला योजना के तहत उन गरीबों को यह सुविधा दी गई है जो चूल्हे के धुएं से मुक्त होना चाहते थे।
गैस एजेंसी हाजीपुर के संचालक अमित कुमार, एरिया पदाधिकारी विकास आनंद, उप मुखिया भुट्टू ¨सह, सत्येन्द्र ¨सह, राजद प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन ¨सह, राहुल पांडेय समेत अन्य लोग इस अवसर पर मौजूद थे। पूर्व विधायक कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार केंद्र की योजनाओं को समय पर पूरा नहीं कर पाती है और न ही उपयोगिता ही दे पाती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जन धन योजना, दिन दयाल ग्रामीण विद्युत योजना, उज्ज्वला योजना, बीमा योजना सहित कई योजनाएं चलाई है जिसका सीधा लाभ गरीबों को मिल रहा है। उन्होंने लोगों से गैस का अधिक उपयोग करने और चूल्हा का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया।
News Source : http://www.jagran.com