जागरण संवाददाता, फतेहपुर : ग्यारह मार्च को मतगणना कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग के निर्देश पर पक्की छत के नीचे ही गणना कराने के लिए मंडी के टीन शेड का चयन किया गया है। टीन शेड में चार विधानसभाओं व दो विधानसभाओं की गणना बरामदे में कराने का ले-आउट तैयार किया गया है। गणना के लिए पंडाल को सजाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बताते है कि कार्यदायी संस्था के चार मार्च तक पंडाल तैयार कर देने के निर्देश दिए गए है। ईवीएम में कैद मतदाताओं को फैसला सार्वजनिक करने के लिए ग्यारह मार्च को सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू को हो जाएगी। हर विधानसभा में चौदह मेज में एक साथ गिनती होगी। इस तरह से पूरी गिनती करने के लिए अठारह से बाइस चक्र तक की गणना होगी। बारिश आदि की संभावना को देखते हुए आयोग ने गणना के लिए पक्की छत में ही कराने के निर्देश दिए है।
जिले में मंडी ही एकमात्र ऐसा स्थान है जहां सुरक्षित गणना कराई जा सकती है। पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव की गणना की तरह इस बार भी गणना स्थल का ले-आउट तैयार किया गया है। मंडी के लंबे टीन शेड के नीचे चार विधानसभा व अगल-बगल बने बरामदे में दो विधानसभा की गणना कराने का प्रशासन ने योजना बनाई है। अधिकारियों का मानना है कि स्ट्रांग रूम से ईवीएम लाने के लिए पंडाल तक सुरक्षित गैलरी तैयार की जाएगी। इसके अलावा मेजों की दोनो तरफ प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ता रहेंगे। अभिकर्ताओं की गैलरी को बैरिके¨टग के साथ दिखाई देने वाली जाली लगाई जाएगी।
कहां होगी कितने चक्र की गणना
विधानसभा – ईवीएम मशीन – चक्र
जहानाबाद – 333 – 24
¨बदकी – 315 – 23
सदर – 341 – 25
अयाह-शाह – 266 – 19
हुसेनगंज – 313 – 23
खागा – 350 – 25