युवाओं ने बढ़ाई शान, जीता मतदान

फतेहपुर: विधानसभा चुनावों में जनपद की छह विधानसभा क्षेत्रों से एक सैकड़ा से अधिक दलीय व निर्दलीय प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। उनकी हार-जीत के बारे में तो 11 मार्च के बाद ही मालूम होगा, लेकिन जिस कदर युवाओं ने मतदान में जोश दिखाया, उससे लोकतंत्र के महापर्व में मतदान की जीत होती दिखाई दी। कमोवेश पूरे जनपद की सभी छह सीटों में मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रहा, इसमें युवाओं की सक्रियता व लोकतंत्र के प्रति अप्रतिम लगाव को भी बताया जा रहा है। युवाओं की टोली लगभग सभी मतदेय स्थलों पर सक्रिय दिखाई पड़े। अपना वोट तो डाला ही, अन्य को भी प्रेरित कर बूथों तक पहुंचाते रहे।

युवाओं की सक्रियता का ही परिणाम रहा कि जनपद में मत प्रतिशत ने साठ फीसद से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया। शहर के विकास भवन, पटेल विद्यालय, नागा निरंकारी मतदेय स्थल पर युवाओं की टोली सक्रिय देखी गई। युवा वृद्ध व दिव्यांगजनों को बूथ तक पहुंचाने में पूरी तन्मयता से लगे रहे। वहीं ग्रामीणांचलों में भी युवाओं की भागीदारी स्पष्ट दिखाई दी। सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सहिमापुर गांव के बूथ पर युवाओं की टोली एक-एक वोट को बूथ तक पहुंचाने में जुटे रहे। इसके अलावा हुसेनगंज विधानसभा क्षेत्र के हथगाम कस्बे के विभिन्न बूथों सहित लकड़ी मथैयापुर, लखमीपुर आदि बूथों में दिव्यांग व वृद्धजनों को बूथ तक पहुंचाने में युवाओं की टोली सक्रिय देखी गई।

……..

युवाओं की लगी रही लंबी कतारें

– ¨बदकी विधान सभा क्षेत्र के भदबा गांव के कई बूथों समेत कुंवरपुर व हुसेनगंज विधानसभा के लखमीपुर, एचएनबी इंटर कॉलेज हुसेनगंज, मवइया आदि में युवाओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। इसके अलावा शहर के विकास भवन, पटेल स्कूल, निरंकारी विद्यालय के बूथ पर भी युवक-युवतियों की खासी भीड़ दिखाई पड़ी।

……..

सबको समझाई वोट की महत्ता

– शहर क्षेत्र सहित अन्य प्रमुख कस्बों व ग्रामीणांचलों में युवाओं की टोली घर-घर दस्तक देती रही। विशेषकर आधी आबादी की हिस्सेदारी के लिए उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित करते रहे। मतदेय स्थल गांव से दूर होने पर निस्वार्थ भाव से बाइक या फिर साइकिल पर मतदाताओं को बैठाकर बूथ तक पहुंचाते देखे गए।

News Source : http://www.jagran.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.