ये हैं इंडिया को जीत दिलाने वाले बुमराह, देखें पर्सनल लाइफ में वो हैं कैसे

इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में रविवार को हुए दूसरी टी-20 मैच में जसप्रीत बुमराह भारत के लिए मैच विनर बॉलर साबित हुए। आखिरी ओवर में उन्होंने केवल 2 रन देकर दो विकेट झटक लिए और टीम इंडिया ये मैच 5 रन से जीत गई। बुमराह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे गुजरात में रहने वाली एक पंजाबी सिख फैमिली से आते हैं। छोटी उम्र खो दिया था पिता को…
जसप्रीत जब 7 साल के थे, तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। जिसके बाद उनकी मां ने ही उनकी देखरेख की।
– उनके पिता का नाम जसबीर सिंह है, जो कि केमिकल कारोबारी थे। वहीं उनकी मां का नाम दलजीत कौर है, जो कि स्कूल प्रिंसिपल हैं।
– बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में एक पंजाबी फैमिली में हुआ था।
– जसप्रीत के अलावा घर में उनकी एक बड़ी बहन भी है। दोनों बच्चे अपनी मां के बेहद करीब हैं।
– बुमराह का फेवरेट फूड गुजराती डिश ढोकला है। जसप्रीत को उनके साथी क्रिकेटर्स JB के नाम से बुलाते हैं।
– फैमिली मेंबर्स और दोस्तों का कहना है कि बुमराह का शांत स्वभाव ही उनकी असली ताकत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.