फतेहपुर। जिला योजना समिति के सदस्य पद के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत केवल दो ही पर्चे दाखिल हुए जिससे सपा समर्थित दोनों उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचित होना तय है।
मंगलवार को एडीएम न्यायालय कक्ष मे जिला योजना समिति के सदस्य पद के लिए नामांकन के अन्तिम समय तक समाजवादी पार्टी के नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा व महिला सीट के लिए बिन्दकी नगर पालिका परिषद से सपा की आजाद नगर वार्ड से सभासद संगीता ने नामांकन दाखिल किया। उक्त दोनों ही सीटों पर एक-एक आवेदन होने के कारण सपा समर्थित प्रत्याशियों का चुना जाना तय माना जा रहा है। नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों को जिले के विकास कार्यों की योजना मे सहभागिता रहे जिसके लिये निकाय के सदस्यों को समिति का सदस्य चुना जाता है। चुनाव मे पुरूष सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थी जिस पर सदर नगर पालिका परिषद के पीरनपुर वार्ड के सभासद हाजी रजा ने नामांकन दाखिल किया वही दूसरा सदस्य किसी निकाय का होने व महिला के लिये आरक्षित होने पर बिन्दकी नगर पालिका से आजाद नगर वार्ड की सभासद संगीता ने अपनी दावेदारी पेश की। दोनों ही सीटों से एकल उम्मीदार होने से प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय है। सपा समर्थित उम्मीदवार व चेयरमैन प्रतिनिधि इससे पहले जिला योजना समिति के दो बार सदस्य रह चुके हैं वहीं महिला प्रत्याशी संगीता पहली बार मैदान मे राजनीति मे कद्दावर नेता माने जाने वाले हाजी रजा जोड़-तोड़ मे माहिर माने जाते हैं। निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। ऐसे मे उनके जिला योजना समिति मे निर्विरोध चुने जाने पर समर्थकों मे जबरदस्त उत्साह रहा। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, हुॅमायू, मो0 आयाज राहत, वकील राईन, शादाब अहमद, अनिल डायमंड, इरशाद वेग, दीपक डब्लू, एहसान खान आदि मौजूद रहे।