रनवे पर फिसला विमान, खतरे में पड़ गई 21 यात्रियों की जान

राजधानी काठमांडू में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हाल में मरम्मत किए गए रनवे पर यात्री विमान के फिसलने से उसमें सवार 21 यात्रियों की जान खतरे में आ गई। रनवे से फिसलकर विमान करीब के घास भरे मैदान में फंस गया था। यति एयरलाइंस का विमान शनिवार रात रनवे पर फिसल गया था जिसकी वजह से त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को 12 घंटों तक बंद रखना पड़ा। इस वजह से हजारों यात्री वहां फंस गए।

हिमालयन टाइम्स की खबर के मुताबिक घटना में विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। इस हादसे के बाद काठमांडो आने वाले विमानों को नयी दिल्ली, ढाका और लखनऊ भेजना पड़ा। जेटस्ट्रीम-41 विमान में 21 यात्री सवार थे और विमान नेपालगंज से काठमांडो जा रहा था। हवाईअड्डे के एक अधिकारी के मुताबिक घटना के करीब 12 घंटे बाद रविवार सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं सामान्य रूप से शुरू हुईं। यति एयरलाइंस के विमान को हवाईपट्टी से हटाकर पार्किंग क्षेत्र में पहुंचा दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.