राशन डीलर के खाद्यान्न न देने पर आक्रोश

संवाद सूत्र, फफूंद (औरैया): ब्लाक भाग्यनगर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत फतेहपुर बेनी के ग्रामीणों को पिछले दो माह से राशन डीलर द्वारा खाद्यान्न नहीं प्रदान किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग है कि राशन डीलर से खाद्यान्न वितरित कराया जाए।

ग्राम पंचायत फतेहपुर बेनी में राशन डीलर की एक दुकान हसनपुर चांद खां तथा दूसरी ग्राम बुढ़ानपुर में है। राशन वितरण करने में धांधली से ग्राम हसनपुर चांद खां राशन डीलर को निलंबित कर दिया गया था और कोटा ग्राम बुढ़ानपुर में संबद्ध कर दिया गया। इससे गांव के लोगों को खाद्यान्न लेने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक ग्रामीणों को खाद्यान्न नहीं मिला है। मजबूरन में ग्राम बुढ़ानपुर में सैकड़ों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मोहम्मद वसीम खां से मिलकर उपजिलाधिकारी से राशन डीलर की शिकायत की। तब उपजिलाधिकारी ने राशन डीलर से खाद्यान्न वितरण करने का आदेश दिया। इसके बावजूद राशन डीलर ने खाद्यान्न वितरित नहीं किया है। सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण एकत्र होकर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में बुढ़ानपुर में पहुंच कर राशन डीलर के खिलाफ मोर्चा खोला है। इतने में किसी ग्रामीण ने यूपी 100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस राशन डीलर को गाड़ी में बैठा कर थाने ले आई। गांव की ऊषा देवी पत्नी रामदास, सीता देवी पत्नी ऊदल ¨सह, राज कुमारी पत्नी पातीराम, कल्पना पत्नी रघुवंशी ने बताया कि उन्हें पहले खाद्यान्न मिलता था। इधर नए राशन कार्ड मिलने पर कोई भी खाद्यान्न नहीं मिल रहा है। गांव में दर्जनों लोगों के कार्ड नहीं बने हैं तथा सालों से जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।

ग्राम पंचायत फतेहपुर बेनी में बुढ़ानपुर, फेतहपुर बेनी, सहदुल्लापुर, हसनपुर चांद खां मजरे आते हैं। गांव के राजेश कुमार, जय चन्द्र, राम नरेश, राम कुमार ने राशन कार्ड न बनाए जाने की शिकायत की है। दूसरी ओर राशन डीलर उमा शंकर ने बताया कि सभी ग्रामों में राशन कार्ड की संख्या को देखते हुए खाद्यान्न नहीं मिलता है। जितना मिलता है वह प्रति यूनिट के हिसाब से बांट दिया जाता है।

News Source : http://www.jagran.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.