नई दिल्ली. रिपब्लिक डे पर इस बार राजपथ पर 23 झांकियां नजर आएंगी। इनमें 17 राज्यों की और 6 यूनियन मिनिस्ट्रीज की झांकियां होंगी। यूनियन टेरिटरीज में से लक्षद्वीप 23 साल बाद इस परेड में शामिल होने जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में टूरिज्म की बहाली की कोशिश…
– हरियाणा की झांकी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर होगी।
– इसमें कल्पना चावला, ओलिंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक और पैरालिंपिक चैम्पियन दीपा मलिक के अचीवमेंट्स के बारे में बताया जाएगा।
– गुजरात की झांकी में कच्छ के आर्ट और लाइफस्टाइल पर फोकस किया गया है।
– ओडिशा की झांकी में डोल जात्रा और वेस्ट बंगाल की झांकी में शरद उत्सव और कामाख्या मंदिर को बताया गया है।
– यूनियन टेरिटरीज में से लक्षद्वीप 23 साल बाद अपनी झांकी को परेड में जगह दिलाने में कामयाब रहा है।
– इसमें 36 आइलैंड्स के साथ अनएक्सप्लोर्ड टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स के बारे में बताया गया है।
– दूसरी तरफ राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश इस साल परेड में अपनी झांकी शामिल कराने में नाकाम रहे हैं।
– नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) की झांकी इस परेड में पहली बार शामिल की गई है।
– स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज की झांकी खादी इंडिया में ट्रेडिशनल वीवर्स पर फोकस किया है।
– सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स की झांकी में GST के बारे में बताया जाएगा।
– GST को आजादी के बाद सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म बताया गया है।
– कमेटी की तीन राउंड की रिव्यू मीटिंग होती है। इसके बाद ही किसी झांकी को परेड में शामिल होने के लिए सिलेक्ट किया जाता है।
– यह सिलेक्शन कमेटी डिफेंस मिनिस्ट्री के अंडर काम करती है।