रे¨लग तोड़ गंगा में गिरी कार, चालक की मौत

डलमऊ : रायबरेली और फतेहपुर को जोड़ने वाले डलमऊ गंगा पुल पर सोमवार को सुबह एक अनियंत्रित कार रे¨लग को तोड़ते हुए गंगा में जा गिरी। कार में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय मल्लाहों ने युवक के शव को गंगा से बाहर निकाला।

डलमऊ-मुराई बाग मुख्य मार्ग में पडवा नाला के समीप रहने वाले सुनील कुमार (32) अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता था। सोमवार की सुबह सुनील कार की धुलाई कराने की बात कहकर घर से निकला था। सुनील कार लेकर गंगा पुल के उस पार गया और कुछ देर बाद वापस लौट आया। दोबारा सुनील कार लेकर तेज रफ्तार में फतेहपुर की ओर निकला। बीच पुल पर कार अनियंत्रित हो गई और बायीं ओर की रे¨लग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी। रे¨लग टूटने की तेज आवास पर स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े। तुरंत मल्लाहों को बुलाया गया। एक घंटे मशक्कत के बाद सुनील के शव को कार से बाहर निकाला जा सका।

आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि सुनील पिछले दो दिनों से काफी परेशान रहता था। पूछने पर भी टालमटोल करके बाद घुमा देता था। फतेहपुर की ओर कार ले जाते वक्त स्पीड 120 के ऊपर रही होगी। रफ्तार ज्यादा होने के चलते कार अनियंत्रित हुई होगी। उसकी मौत से पत्नी आरती देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। मासूम रजत व अनंत के सिर से पिता का साया उठ गया। कोतवाल विजय प्रताप यादव ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। प्रथम ²ष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है।

f

Leave A Reply

Your email address will not be published.