प्रयागराज, कड़ाके की ठंड में बेसहारा लोग खुले आसमान के नीचे न सोएं। ठंड से किसी गरीब की मौत न होने पाए। इसके लिए नगर निगम को शहर में 24 स्थानों पर अस्थायी रैन बसेरा बनाना था लेकिन अभी तक एक भी रैन बसेरा चालू नहीं हो पाया है। निशक्त लोगों को मजबूरी में खुले आसमान में रात गुजारनी पड़ी रही है। नगर निगम 150 निर्धारित स्थानों पर अलाव जलवाता है, अभी तक मात्र 35 स्थानों पर ही अलाव जल रहा है। सिविल लाइंस, लीडर रोड, बालसन चौराहा, जीरो रोड बस अड्डा, स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल का गेट, सुभाष चौराहा समेत कुछ प्रमुख चौराहों पर ही अलाव जलाने की व्यवस्था है।
अलाव में नहीं रखी जा रही पर्याप्त लकड़ी
नगर निगम जहां पर अलाव जलवा रहा है, मानक के अनुसार वहां पर 50-50 किलो लकड़ी आग जलाने के लिए रखी जानी चाहिए लेकिन ठेकेदार 30 से 40 किलो लकड़ी ही रखवा रहे हैं। पर्याप्त लकड़ी न होने के कारण 10 बजे तक बड़ी मुश्किल से अलाव जल रहा है। ऐसे में असहाय लोग बड़ी मुश्किल से पूरी रात काट पा रहे हैं।
बोले नगर आयुक्त
नगर आयुक्त रवि रंजन ने बताया कि जनकार्य विभाग को 24 स्थानों पर अस्थायी रैन बसेरा बनाने का निर्देश दिया गया है। शुक्रवार तक सभी रैन बसेरे चालू हो जाएंगे। अभी 41 स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है। जल्द और स्थानों पर अलाव जलाया जाएगा।
यहां बने हैं अस्थायी रैन बसेरे
ईश्वर शरण महाविद्यालय पानी की टंकी के पास सलोरी, एमजी मार्ग सीएमपी के सामने पेट्रोल टंकी के पास, फाफामऊ ओवरब्रिज के बाद पानी की टंकी के पास, तेलियरगंज-फाफामऊ के ब्रिज के पहले, प्रयाग स्टेशन के समीप रेलवे क्रासिंग के पहले, एमजी मार्ग पीडी टंडन पार्क के पास, एमजी मार्ग मेडिकल चौराहे के पास, सुलाकी चौराहा मोती पार्क में, कैंट थाना के बगल नर्सरी से पहले, राजापुर में स्मृति पार्क में, एमजी मार्ग मधवापुर सब्जी मंडी के पास, बैरहना में सीमेट्री रोड के सामने परेड ग्राउंड में, एलआइसी रोड पर संगम पेट्रोल टंकी के सामने, दारागंज जलकल कंपाउंड में, बक्शी बांध पर, यमुना बैंक रोड पुराना नैनी ब्रिज के समीप, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट के समीप रीवां रोड, लेप्रेसी मिशन रोड के समीप नैनी, काटन मिल तिराहा के समीप नैनी, बेथनी कान्वेंट स्कूल के सामने नैनी, कानपुर रोड कैंट के समीप रेलवे की भूमि पर, चौफटका इमली के पेड़ के समीप, पुराना यमुना पुल के समीप गऊघाट, जीरो रोड बस अड्डे के सामने पार्क में।