रोडवेज बस ने तीन लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत

गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में रविवार शाम रोडवेज बस ने एक के बाद एक तीन लोगों को टक्कर मार दी। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लालगंज पुलिस ने बस को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

शहर के जोशियाना पुल निवासी शफीक (32) कबाड़ खरीदने का का काम करता था। रविवार की कबाड़ इकट्ठा करके साइकिल ट्राली से शहर लौट रहा था। रायबरेली-लालगंज मार्ग पर देदौर के निकट लालगंज की ओर जा रही तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही शफीक की मौत हो गई।

अनियंत्रित बस ने गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के बरौआ निवासी प्रवेश (20) पुत्र धनऊ व एक 30 वर्षीय अज्ञात महिला को भी टक्कर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गए। ये दोनों सड़क किनारे खडे़ थे। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया।

सूचना पर यूपी डायल 100 पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। लालगंज पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। यूपी डॉयल 100 के जिला प्रभारी शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रतापगढ़ डिपो की बस संख्या यूपी 72 टी 4663 है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है। मामलेे में कार्रवाई कराई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.