लापरवाही पर कार्यदायी संस्था तलब

फतेहपुर: 23 करोड़ की लागत से बन रही शहर की ड्रेनेज योजना का काम करीब एक माह से ठप है। बंद काम पर डीएम का पारा उस समय चढ़ गया जब उन्होंने इस कार्य की प्रगति अफसरों से जानी। काम के प्रति लापरवाह कार्यदायी संस्था मेसर्स सतीश ट्रेडर्स नोयडा के जिम्मेदारों को 24 घंटे के अंदर तलब किया, जबकि निर्माण कार्य में सहयोग न करने पर नगर पालिका, जल निगम, बिजली व दूर संचार विभाग को पेश होने का निर्देश दिया।

शहर में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए ड्रेनेज योजना स्वीकृत हुई है। जिसमें प्रथम किस्त के रूप में 11 करोड़ की राशि जल निगम विभाग को मिल चुकी है। कार्यदायी संस्था सतीश ट्रेडर्स द्वारा महज अभी तक 30 फीसद कार्य ही पूरा किया गया है, जबकि एक माह से बिना किसी पूर्व सूचना के संस्था ने निर्माण काम बंद कर दिया है। डीएम ने इस पर नाराजगी जताई। जो कार्य पूर्ण होने की स्थिति में होना चाहिए वह आंशिक रूप से शुरू किया गया है। नाला निर्माण में बाधा बने विभागों को अब तक कई बार पत्राचार करने के बाद भी विभागों ने काम नहीं कराया।

………

यहां-यहां बन रहा नाला

– गौरतलब रहे कि योजना के तहत दो बड़े नाले बनाए जाने है, जिसमें पहला नाला नउवा बाग से डाक बंगला, बाकरगंज, आबूनगर, ज्वालागंज होकर शांतिनगर तक खोदा जाना है। जबकि दूसरा नाला अवंती बाई लोधी चौराहे से नासिरपीर, शादीपुर होते हुए पटेल नगर से आईटीआई होकर गढीवा तक खोदा जाना है।

…….

क्या बोले जिम्मेदार

– संस्था के काम रोके जाने के बाद जलनिगम एक्सईएन एके श्रीवास्तव ने बताया कि जहां जहां नाला खोदाई होनी है वहां टेलीफोन के खंभे, बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर, पेड़ आदि हटाए जाने है। जिसके लिए संबंधित विभागों को धनराशि भी दी जा चुकी है।

News Source :http://www.jagran.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.